Rajasthan Lok Sabha Election 2024: आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों वागड़ की हो रही है. यहां की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीय चुनावी मैदान में हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में उभर कर सामने आई भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने भी अब अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. आदिवासी पार्टी ने अपने सबसे मजबूत नेता को यहां से मैदान में उतारा है, जो विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीते थे.
भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट से राजकुमार रोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजकुमार अभी डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से विधायक हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार ने राजनीति में एंट्री की थी. भारतीय ट्राइबल पार्टी से चुनाव लड़े और जीते. इस विधानसभा चुनाव से पहले राजकुमार सहित अन्य लोगों ने मिलकर नई पार्टी बनाई जो कि भारत आदिवासी पार्टी है.
विधानसभा में भारी मतों से हुई थी जीत
इस चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीन विधायक बने. इसमें से राजकुमार ने सबसे बड़ी जीते दर्ज की. विधानसभा चुनाव में 1,11,150 वोट मिले. राजकुमार ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील कटारा को 69,166 वोट से हराया था. कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 28 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर पर थे.
इस बार होगी काटें की टक्कर
बीजेपी ने बांसवाड़ा लोकसभा से मालवीय को और भारत आदिवासी पार्टी ने राजकुमार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की घोषणा अभी बाकी है. विधानसभा चुनाव के फैसले के आधार पर दोनों पार्टी के घोषित प्रत्याशी की बात करें तो बांसवाड़ा में मालवीय का वर्चस्व ज्यादा माना जाता है. यहां पांच विधानसभा में चार पर कांग्रेस के विधायक हैं.
मालविया ने ही चुनाव का नेतृत्व किया था और जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार पार्टी बदल गई है. वहीं डूंगरपुर में राजकुमार का वर्चस्व माना जा सकता है. चार विधानसभा में दो पर इन्हीं की पार्टी के विधायक हैं और दो विधानसभा में चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे. यानी इनका वोटिंग प्रतिशत दूसरी पार्टियों से ज्यादा है.