Lok Sabha Election 2024: सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत के गढ़ में लगाई सेंध, 13 कांग्रेसी नेताओं ने थामा BJP का दामन
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: BJP क्लस्टर की मीटिंग के बाद अशोक गहलोत के गृह जिले में गहलोत व पायलेट के करीबी व वर्षों से कांग्रेस से जुड़े 13 नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.
Congress leader Join BJP: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक व सभाओं का दौर जारी है. वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के नामों की घोषणाएं भी की जा रही है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. 2014 व 2019 में 25 की 25 लोकसभा की सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी. भारतीय जनता पार्टी 25 की 25 सीटों पर प्रश्न मतों के साथ जीत दर्ज करने का दावा कर रही है इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो रहे है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की नाव में पहले तो लगता था कि छेद हुआ है. अब तो लग रहा है. कांग्रेस की नाव ही डूब रही है. कांग्रेस की डूबती नाव में कौन बैठेगा. लगातार कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं. मैं यह कहना चाहता हूं कि राजस्थान के अंदर अब जिस तरह की स्थिति देख रहे हैं. 25 की 25 सीटें बीजेपी जीतेगी.
4 जून का दिन होगा, कमल चुनाव चिन्ह होगा...
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 19, 2024
आज जोधपुर प्रवास के दौरान लोकसभा क्षेत्र जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर और जालोर-सिरोही की क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया।
इस सुअवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024… pic.twitter.com/N0DXqTQmaY
'बीजेपी को 400 पार सीटों पर जीत मिलेगी'
भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस बार राजस्थान की जनता रिकार्ड मतों से बीजेपी को जीता कर भेजेगी. देश में बीजेपी को 400 पार सीटों पर जीत मिलेगी. तीसरी बार बहुत बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की जीत होगी. क्योंकि हमारा कार्यकर्ता महीने के 30 दिन और साल के 365 दिन पार्टी के लिए काम करता है. वो बीजेपी का कार्यकर्ता है. हमेशा परिणाम देता है. इस बार भी अच्छे परिणाम देगा.
13 कांग्रेसी नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मंगलवार (19 मार्च) को जोधपुर दौरे पर रहे. क्लस्टर की मीटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में गहलोत व पायलेट के करीबी व वर्षों से कांग्रेस से जुड़े 13 नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी बीजेपी में शामिल होने वाले मारवाड़ राजपूत महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगठा, पप्पूराम डारा, सहित 13 कांग्रेसी नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठी पार्टी है. हम सभी झूठो का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं.
10 मिनट तक चर्चा चली मुलाकात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोर कमेटी की एक होटल में बैठक की इस बैठक में बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई. इस दौरान पूर्व सांसद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल ने सीएम भजनलाल शर्मा से होटल के बंद कमरे में हुई. मुलाकात तकरीबन 10 मिनट तक चर्चा चली. ऐसे में चर्चा चल रही है. मानवेंद्र सिंह जसोल की जल्द बीजेपी में घर वापसी हो सकती है.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जोधपुर, पाली, जालौर,जैसलमेर - बाड़मेर लोकसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ क्लस्टर बैठक का आयोजन एस एन मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुई. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्र कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राजस्थान सरकार चिकित्सा गजेंद्र सिंह खींवसर सहित कई नेताओं की मौजूदगी रहीं. इसमें राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर जीत को लेकर मंत्र दिया गया, साथ ही आपसी मनमुटाव को भुलाकर पार्टी की हैट्रिक बनाने के लिए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी.
ये भी पढ़ें: भवानी सिंह ने BJP छोड़ने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- पार्टी के झंडे में ही जाएगी पार्थिव देह