Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा. बीजेपी ने राजस्थान में 24 लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है. कुछ सीटें गठबंधन में अन्य पार्टियों के लिए छोड़ दी है.


पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है. 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एक धौलपुर-करौली भी है.


सांसद मनोज राजोरिया की जगह मैदान में इन्दु जाटव


धौलपुर-करौली सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बीजेपी ने सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काट कर इन्दु जाटव पर भरोसा जताया है. डॉ. मनोज राजोरिया दो बार लगातार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. अब बीजेपी ने धौलपुर-करौली से डॉ. मनोज राजोरिया की जगह इन्दु देवी जाटव को चुनावी रण में उतारा है. इन्दु देवी करौली पंचायत समिति की वर्ष 2015 से 2020 तक प्रधान रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव का संबंध भरतपुर की वैर विधानसभा क्षेत्र के झालाटाला गांव से है.


भजनलाल जाटव वर्ष 2015 के उपचुनाव में वैर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बने थे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भजनलाल जाटव पर फिर भरोसा जताया. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को मात दी. कांग्रेस सरकार में भजनलाल जाटव मंत्री बने. अब भजनलाल जाटव को कांग्रेस ने धौलपुर-करौली लोकसभा के चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी ने भरतपुर में लोकसभा का प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को बनाया है. 


धौलपुर-करौली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला


धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव और बीजेपी प्रत्याशी इन्दु देवी जाटव के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा. वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई थी. बीजेपी नेताओं ने राजस्थान में इतिहास दोहराने का दावा किया है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम चौकाने वाले होंगे.


अब देखने वाली बात होगी की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा. किसकी जीत और किसकी हार होगी. विधानसभा चुनाव में धौलपुर से बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हुआ था. एक भी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत नसीब नहीं हुई थी. करौली की 4 विधानसभा सीटों में दो पर कांग्रेस और दो पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. अब लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के मूड का पता 4 जून को चलेगा. 


भरतपुर सीट के लिए दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, BSP की अंजिला ने मांगा समर्थन