Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आज यानी 27 जनवरी को बीजेपी के नेता राजेंद्र राठोड भरतपुर पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में 147 क्लस्टर तैयार कर दिए हैं.
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ को एक क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है, जिसमें तीन लोकसभा सीट भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर आती हैं. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी अकार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भरतपुर जिले को कांग्रेस मुक्त कर दिया है. राजस्थान में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान 10 फीसदी हर बूथ पर बढ़े इस लक्ष्य क साथ क्लस्टर बनाये गए हैं. क्लस्टर प्रभारी के नाते में आज यह बैठक लेने आया हूं.
इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा की किसी जहाज के अंदर नीचे से बड़ा सुराख हो जाता है और जहाज में पानी भरने लगता है, तो लोग उसमें से कूद कर सबसे पहले किनारा पकड़ने की कोशिश करते हैं. उसी तरह किनारा पकड़ने वाले कांग्रेस के बड़े दिग्गज एक दर्जन से ज्यादा नेता ऐसे हैं, जो इस काम में लगे हुए हैं, लेकिन अभी उनका नाम उजागर करना उचित नहीं है. कांग्रेस पार्टी के करीब एक दर्जन नेता हैं, जो कई संभागों से आते हैं वह बीजेपी में आने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल उनका नाम उजागर करना ठीक नहीं है. कांग्रेस से बीजेपी में आने की कोशिश करने वाले सभी संभागों के हैं, लेकिन अभी हमको यह देखना है कि कौन हमारी कसौटी पर खरा उतरेगा और कौन नहीं उतरेगा.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कहा कि जिनके खुद के दामन दागदार हो, गोविन्द सिंह डोटासरा के पास ईडी की टीम क्यों पहुंची प्राम्भिक तौर पर जाँच के बाद संदिग्धता पाई तभी तो पहुंची है. उन्होंने कहा की जो खुद नाथी के बाड़े के रूप में विख्यात हो वो दूसरों के बारे में क्या कहेंगे. यह मैं समझता हूं कि इन बातों में कुछ नहीं रखा. लोकभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जो इंडिया गठबंधन बना था, वह इंडिया गठबंधन आने वाले समय में तार-तार हो जाएगा. कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा वो बात चलने वाली नहीं है.