Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव को डेढ़ माह हो गया है. बीजेपी सत्ता में तो आ गई है लेकिन कुछ विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इनमें से है वागड़ की 9 विधानसभा सीटें हैं, जहां अब बीजेपी का फोकस है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन का दौरा किया. अब इस हार से निपटने के लिए घोषणाएं की और वादे भी किए. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का संदेश भी दिया. 


दरअसल,मेवाड़-वागड़ के छह जिलों में कुल 28 विधानसभा सीटें हैं, इसमें नौ विधानसभा सीटें वागड़ की हैं. यहां इन नौ सीटों में इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज दो ही सीटें मिली. बड़ी बात यह भी है कि बाकी ज्यादातर सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. इन सभी विधानसभा सीटों पर एक लोकसभा सीट बांसवाड़ा है.


सीएम भजनलाल ने किए कई वादे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा का दौरा किया, जहां जिले की पांच विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास एक है और कांग्रेस के पास चार हैं. दो दिन के दौरे में सीएम भजनलाल ने मुख्य बातों में तीर्थ स्थलों का पर्यटन सर्किट बनाने की बात कही. इसमें बेणेश्वर धाम, त्रिपुरा सुंदरी और प्रतापगढ़ जिले में सीतामाता अभ्यारण्य (सीतामाता मंदिर) का सर्किट बनाकर पर्यटन से जोड़ा जाएगा. साथ ही 100 टापुओ का शहर बांसवाड़ा है, जिसका विकास किया जाएगा. यह भी कहा कि बांसवाड़ा रेल परियोजना का काम चल रहा है.


कांग्रेस पर कसा तंज
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस ने वोट बटोरे लेकिन काम कुछ भी नहीं किया. जल जीवन मिशन में 2200 करोड़ रुपये आए लेकिन 300 करोड़ का काम हुआ. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें मिशन 2024 में जुटने की कहते हुए कहा कि युवाओं पर फोकस करना है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफी पर सख्त भजनलाल सरकार, 5 डॉक्टरों को थमाया नोटिस