चुनाव में BJP-कांग्रेस ने बदली रणनीति, PM मोदी ने स्थानीय तो राहुल गांधी ने उठाए राष्ट्रीय मुद्दे
Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने करौली में दलित और आदिवासी महिलाओं को सरकार की योजनओं को गिनाकर साधने का प्रयास किया है. पीएम ने इसी तरह अजमेर में भी स्थानीय मुद्दों को गिनाया था.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने मजबूत रणनीति बनाई है. जहां बीजेपी की तरफ से स्थानीय स्तर पर बूथ पर कार्यकर्ता डटे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी सभाओं में स्थानीय मुद्दों को गिना रहे हैं. कोटपूतली, अजमेर, करौली में हुई सभाओं में पीएम ने स्थानीय मुद्दों को गिनाया है. जैसे करौली में कितने लोगों को किस योजना का लाभ दिया जा चुका है. यहां तक की मवेशियों को दिए गए लाभ और योजनाओं को विधिवत बताया जा रहा है.
वहीं पिछले दिनों जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय मुद्दों पर सवाल किए. धारा 370 और पीएम मोदी पर हमला बोला, जबकि राहुल गाधी ने गुरुवार को बीकानेर में भी पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीकानेर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम पर जोरदार हमला बोला हैं.
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव का समय है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप सबसे अलग अलग वादे किए. जबकि इससे पहले बीकानेर में गोविंद राम मेघवाल ने स्थानीय मुद्दों की जगह केंद्रीय मुद्दों पर हमला बोला.
पीएम ने स्थानीय मुद्दों को गिनाया
धौलपुर-करौली में पीएम नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज की बात कही. उन्होंने कहा कि मोटा अनाज सुपर फ़ूड है. जिसका नाम हमने श्रीअन्न कर दिया है. करौली में पशुपालकों को मिले लाभ को बताया. करौली-धौलपुर में बीजेपी सरकार ने कितने शौचालय बनाये उनकी संख्या गिनाई है. इसके साथ ही लखपति दीदी योजना को बताया गया.
पीएम मोदी ने करौली में दलित और आदिवासी महिलाओं को सभी योजनओं को गिनाकर साधने का प्रयास किया है. पीएम ने इसी तरह अजमेर में भी स्थानीय मुद्दों को गिनाया था. करौली में कितने घरों में पानी पहुंचा है, इसे भी बताया गया है.