Ram Mandir: अयोध्या के लिए कल से राजस्थान के सभी संभागों से चलेंगी बसें, क्या रामलला के दर्शन के बहाने वोटरों को साधने में जुटी BJP?
Rajasthan News: अयोध्या के लिए राजस्थान के अलग-अलग जगहों से बस, ट्रेन और फ्लाइट की बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. अयोध्या के लिए कल से रोडवेज बसें चलाई जाएंगी.
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) की तैयारी तेज हो गई है. पार्टी सभी सीटों को जीतने के लिए जोर शोर से तैयारियां कर रही है. ऐसे में अब बीजेपी अयोध्या (Ayodhya) में रामलला का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को बस सुविधा देने जा रही है. शुक्रवार (26 जनवरी) से प्रदेश के सभी संभागों से अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज की बसें चलेंगी. इसके लिए बीजेपी ने विधिवत तैयारी कर ली है.
वहीं एक फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट भी शुरू की जाएगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी है. बीजेपी यहां पर अयोध्या दर्शन के माध्यम से जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. राजस्थान में बीजेपी एक भी सीट खोना नहीं चाह रही है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि अयोध्या में रामलला का दर्शन करने वालों को सुविधाएं दी जा रही हैं. इससे सरकार पीछे नहीं हटने वाली है.
जानें कितना होगा बस का किराया?
जानकारी के अनुसार जयपुर से अयोध्या के लिए रोजाना शाम 6:20 बजे एसी स्लीपर बस जयपुर के सिंधी कैंप से अयोध्या के लिए चलेंगी और सुबह 8 बजे अयोध्या पहुंचेंगी. वहीं बस वापसी में शाम को साढ़े चार बजे चल कर सुबह 7 बजे जयपुर पहुंचेंगी. बता दें बस का सामान्य किराया 1,644 रुपये प्रति सीट और 1,705 रुपये स्लीपर सीट का है. वहीं महिलाओं की सीट के लिए 1,480 रुपये और स्लीपर सीट के 1,542 रुपये चुकाने होंगे.
बढ़ सकती है ट्रेन और फ्लाइट सेवा
वहीं राजस्थान से अयोध्या जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में हवाई सेवा और ट्रेनें बढ़ाई जा सकती हैं. इसके लिए पूरी तैयारी हो रही है. जयपुर, जोधपुर से प्लेन सेवाएं बढ़ सकती हैं. जबकि भरतपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर से ट्रेन की सेवाएं बढ़ाई जा सकती है. इन क्षेत्रों में बीजेपी नेता विधिवत काम पर लग गए हैं. यहां से जाने वाले यात्रियों की लिस्ट तैयार की जा रही है.