(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में हार के बाद लोकसभा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, चुनाव समिति का किया एलान, इन नेताओं को जगह
Rajasthan News: कांग्रेस ने चुनाव समिति में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, हरीश चौधरी समेत कई बड़े नेताओं को जगह दी है. आइए जानते हैं लिस्ट में किन- किन नेताओं का नाम शामिल है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं कई राज्यों में पार्टी ने चुनाव समिति का गठन कर दिया है. इन राज्यों में राजस्थान भी शामिल है. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है.
कांग्रेस आलाकमान की तरफ से जारी इस लिस्ट में गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, सीपी जोशी, प्रमोद जैन भाया, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबेर खान, धीरज गुर्जर का नाम शामिल है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी की अगुवाई में प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। pic.twitter.com/bDBu2ESiiT
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 6, 2024
इसी तरह राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, डूंगर राम गेदार, शिमला देवी नायक और ललित यादव का नाम भी प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट में शामिल है.
प्रचार समिति का भी किया गठन
इसके अलावा कांग्रेस ने प्रचार समित का भी गठन कर दिया है. कांग्रेस के बयान के अनुसार वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष होंगे. बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन होंगे.
वहीं राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हमारी सहयोगी दलों के साथ जल्द सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू होगी. पूर्व सीएम गहलोत ने ये उम्मीद जताई कि गठबंधन की पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग की बात सरलता से पूरी होगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनाव क्यों हार गई थी कांग्रेस? अशोक गहलोत ने बता दी असली वजह