Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराये जायेंगे. पहले चरण के प्रचार का शोर कल शाम थम जायेगा. 12 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. आज (16 अप्रैल) कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भरतपुर पहुंचे.
उन्होंने सरसैना में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं भी बीजेपी से तीन बार सांसद रहा हूं. मेरी पत्नी भी सांसद रही है.
कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी भरतपुर सीट
विश्वेन्द्र सिंह ने बीजेपी सांसद रंजीता कोली के विकास कार्यों का लेखा जोखा मांगा. उन्होंने विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी संजना को वोट देने की अपील की. भरतपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी ने रामस्वरूप कोली की जीत के लिए स्टार प्रचारकों की फौज भरतपुर में उतार दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के कई नेताओं ने मोर्चा संभाला है.
दोनों तरफ से स्टार प्रचारकों की फौज ने संभाली है कमान
कांग्रेस की प्रत्याशी संजना जाटव के लिए स्टार प्रचारक सचिन पायलट, भंवर जितेन्द्र सिंह, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मैदान में उतरे हुए हैं. अब मतदाताओं के हाथ में प्रत्याशियों का भविष्य है. देखने वाली बात होगी कि मतदाता किसके सिर पर जीत का सेहरा पहनाते हैं. भरतपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी को वर्ष 2014 और 2019 में लगातार जीत मिली थी. इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के प्रयास में बीजेपी है.
कांग्रेस भी 10 वर्षों से राजस्थान में सूखा झेल रही है. इस चुनाव जीतने के लिए दमखम लगा दिया है. कांग्रेस की कोशिश राजस्थान में इस बार खाता खोलने की है. भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है. इसलिए भरतपुर लोकसभा सीट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए भी नाक का सवाल बन गई है. पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित और शहर में रोड शो भी किया है. जाट रियासत भरतपुर की महाराजा सूरजमल ने नींव रखी थी. कांग्रेसी विश्वेन्द्र सिंह महाराजा सूरजमल के वंशज हैं.
कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. भरतपुर की 36 कौमों के लोग आज भी विश्वेन्द्र सिंह का मान सम्मान रियासतकालीन जैसा करते हैं. पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में कई जगह सभा की है. संजना जाटव की जीत पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की प्रतिष्ठा से जुड़ गई है. जाट समाज ने बीजेपी के खिलाफ ऑपरेशन गंगाजल भी चला रखा है. गांव-गांव बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की जा रही है. भरतपुर लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है.