सचिन पायलट के चुनाव जीतने के दावे पर दीया कुमारी का हमला, कहा- 'उनको जो कहना है...'
Lok Sabha Election 2024 Phase 1: वोट डालने के बाद राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हर व्यक्ति को पीएम मोदी पर, उनके काम पर भरोसा है. उनकी सरकार भी केंद्र की सारी योजनाओं को लागू करेगी.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर के जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मतदान के पहुंची. मतदान के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर मैं बार-बार कह रही हूं, पीएम मोदी की गारंटी पर हर व्यक्ति को विश्वास हैं.
दीया कुमारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के काम पर जनता को विश्वास है, उनके कहने पर विश्वास है, उन्होंने 10 सालों में देश की इतनी सेवा की है कि देश की जनता इससे पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा ही नहीं था. इस बार भी वो बहुत अच्छे वोटों से जीत रहे हैं.
#WATCH | Jaipur: After casting her vote, Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, "Every person has faith in Modi ji, has faith in his work, has faith in what he says and has seen him serve the people of the country for 10 years..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OxYe6DKGxp
— ANI (@ANI) April 19, 2024 [/tw]
दीया कुमारी ने सभी 25 सीटें जीतने का किया दावा
वहीं मीडिया ने जब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कहा कि वो कह रहे है कि 6 से 7 सीटें जीत रहे है. इसपर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि उनको जो कहना है कहने दिजिए. लेकिन बीजेपी 25 की 25 सीटें जीत रही है. वहीं बीजेपी से मंजू शर्मा को टिकट देने पर दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने एक आम महिला कार्यकर्ता को टिकट दिया है.
उनके पिता ने भारतीय जनता पार्टी के बहुत काम किया है. वहीं मंजू शर्मा भी आम कार्यकर्ता के तौर से बीजेपी के लिए सालों से काम कर रही है. उनको टिकट देना खुशी की बात है.
‘केंद्र की सारी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देंगे’
बीजेपी ने राजस्थान में महिलाओं को 5 टिकट दिए है. महिलाओं को बीजेपी की तरफ से 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है. महिलाएं जब ठान लेती है तो घर का एक-एक व्यक्ति भी वहीं फैसला लेता है. इससे पहले किसी पार्टी ने महिलाओं के लिए इतना नहीं सोचा था. घरों में अब सीधे गैस पाइपलाइन मिलेगी. पानी मिल रहा हैं, सड़क मिल रही हैं बिजली मिल रही हैं.
पूरी तरह से हेल्थ सिक्योरिटी मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर पूरी तरह ध्यान देगी जोकि पिछले सरकार ने नहीं दिया. शिक्षा पर ध्यान देंगे. केंद्र की सारी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान, सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग