Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजस्थान में राजनीतिक पार्टियों के लिए आने वाले कुछ महीने बेहद अहम हैं. अगला लोकसभा चुनाव कई मायनों में खास होगा. इस बीच ये जानना जरूरी है कि राजस्थान की जनता केंद्र में किसे कमान देना चाहती है और राज्य की 25 सीटों पर किसे जिताना चाहती है. इसके लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एक सर्वे किया, जिसका नतीजा हैरान करने वाला था. इस सर्वे में एक सवाल किया गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते तो राजस्थान में किसके खाते में कितनी सीटें जाएंगी? इसपर जनता ने अपनी राय दी. 


28 जुलाई को किए गए इस सर्वे के अनुसार, अगर लोकसभा चुनाव मौजूदा समय में होते तो राजस्थान की 49 फीसदी सीटें बीजेपी के पास जाएंगी. वहीं 40 प्रतिशत सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. इसके अलावा, अन्य के खाते में 11 प्रतिशत सीटें आने का अनुमान है. इतना ही नहीं, क्षेत्रवार सर्वे के नतीजे भी सामने आए, जिसमें पता चला कि हड़ौती में बीजेपी को 6 सीटे तो कांग्रेस को ऍ सीट मिल सकती है. वहीं, मारवाड़ में 2 सीटें कांग्रेस के पास तो 5 बीजेपी के पास जा सकती हैं. इसके अलावा, मेवाड़ रीजन में 7 सीटें बीजेपी जीत सकती है और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. शेखावटी रीजने में सर्वे के अनुसार, बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख ऱही है तीनों सीटें भाजपा के हाथ में जाती दिख रही हैं. 


सर्वे में बीजेपी औऱ कांग्रेस को कितनी सीट?
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 21 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं, चार सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. सर्वे की मानें तो 2019 चुनाव की तुलना में कांग्रेस को चार सीटों का फायदा हो रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. सभी 25 सीटें बीजेपी औऱ बीजेपी सहयोगी हनुमान बेनीवाल के पास थीं.


यह भी पढ़ें: Independence Day 2023: सतीश पूूनियां ने निकाली काफिले के साथ तिरंगा यात्रा, भारत माता के नारे से गूंज उठी कुचामन सिटी