बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े
Lok Sabha Election: भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने कांग्रेस को गठबंधन का न्यौता भी दे दिया है. अब 8 अप्रैल तक दोनों के बीच गठबंधन का विकल्प खुला है.
![बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े Lok Sabha Election 2024 India Alliance Congress and Bharatiya Adivasi Party on Bhilwara Seat ANN बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/7b17b6981465c752c614080c793024441712405940919211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: उदयपुर संभाग की वागड़ यानी बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा जारी है. भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने कांग्रेस को गठबंधन का न्यौता भी दे दिया है. अब 8 अप्रैल तक दोनों दलों के बीच फैसला होने की उम्मीद है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. दोनों दलों में गठबंधन की पेंच सीट शेयरिंग पर फंसी हुई है.
राजकुमार रोत ने वीडियो संदेश में क्या कहा
भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की केंद्र स्तर पर बात कह रही है. राहुल गांधी भी लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे हैं. अगर बांसवाड़ा के नेता राहुल गांधी को मानते हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दे. वहीं, लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उसे सबक सिखाना है तो हमे कांग्रेस समर्थन दे.
8 अप्रैल से पहले तक गठबंधन का विकल्प
8 अप्रैल तक नामांकन वापसी की तारीख है. कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के पास विकल्प है. माना जा रहा है कि कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से गठबंधन की राह अटकी हुई है. बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस ले और आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ दे. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को विकल्प मंजूर नहीं है. बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी अपना नामांकन वापस ले और कांग्रेस के लिए छोड़ दे. भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता सुझाव को नहीं मान रहे. शीर्ष नेतृत्व का कहना है उदयपुर सीट से आदिवासी पार्टी प्रत्याशी नामांकन वापस ले, बदले में बांसवाड़ा में कांग्रेस पीछे हटेगी, लेकिन भारत आदिवासी पार्टी छोड़ना नहीं चाह रही.
Jodhpur News: 'ऑपरेशन सेवंथ हॉर्स' के तहत SIT को मिली सफलता, सरगना समेत 8 कुख्यात गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)