Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी पूरे जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. राजस्थान में 25 लोकसभा सीट हैं. 2014 में और 2019 में 25 की 25 सीटें बीजेपी के गठबंधन को मिली है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 की 25 सीटों पर 65 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल करने की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर मंथन भी शुरू हो चुका है.
कई जगह मौजूदा सांसदों का छोटा-मोटा विरोध भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि राजस्थान का जालौर सिरोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गुजरात सीमा से सटा हुआ है.
बीजेपी का टिकट माना जा रहा है जीत की गारंटी
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट पर चुनाव लड़ना जीत की गारंटी माना जा रहा है. इसलिए दावेदारों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि पार्टी इस बार सभी 25 सीटों पर जीतकर हैट्रिक बनाएगी, राजस्थान फिर इतिहास रचेगा.
‘जालौर-सिरोही सीट पर युवा चेहरे को मौका देने की मांग’
जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी के देवजी एम पटेल है. इन्होंने पार्टी के कहने पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. बीजेपी में बगावत के कारण उन्हें करारी हार मिल चुकी है. पार्टी में युवा चेहरे को मौका देने को लेकर आवाज उठने लगी है. देवजी एम पटेल का विरोधी टिकट काटने को लेकर आमादा हो चुके हैं. बीजेपी टिकट बंटवारे में तमाम पहलुओं पर गौर करती हैं सभी पैरामीटर पर खड़े उतरने वाले की ही झोली में टिकट आती है. ऐसे में वर्तमान सांसद के लिए टिकट बचाने की बड़ी चुनौती है.
‘जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र का यह है इतिहास’
• 1952 में भवानी सिंह निर्दलीय
• 1957 सूरज रतन दमामी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
• 1962 हरिश्चंद्र माथुर कांग्रेस
• 1967 डी.एन पाटोदिया स्वतंत्र पार्टी
• 1971 एस के संघी कांग्रेस
• 1977 हुकमाराम जनता पार्टी
• 1980 बिरदाराम फुलवरिया कांग्रेस
• 1984 सरदार बूटा सिंह कांग्रेस
• 1999 कैलाश मेघवाल भारतीय जनता पार्टी
• 1991 सरदार बूटा सिंह कांग्रेस पार्टी
• 1996 परशुराम मेघवाल कांग्रेस पार्टी
• 1998 सरदार बूटा सिंह कांग्रेस
• 1999 सरदार बूटा सिंह कांग्रेस
• 2004 बी सुशीला बीजेपी
• 2009 देवजी एम पटेल बीजेपी
• 2014 देवजी एम पटेल बीजेपी
• 2019 देवजी एम पटेल बीजेपी
‘जालौर-सिरोही लोकसभा की 4 विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा’
राजस्थान का जालौर सिरोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गुजरात सीमा से सटा हुआ है. जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जालौर, आहोर, भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा, सिरोही, आबू पिंडवाड़ा व रेवदर है 08 विधानसभा सीटों में 04 बीजेपी के पास 03 कांग्रेस के पास वहीं 01 निर्दलीय के पास है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: सर्दी की विदाई से मौसम ने अचानक बदला मिजाज, जारी हुई बारिश की चेतावनी, यहां हो सकती है बरसात