राजस्थान लोकसभा चुनाव में इन दिगज्जों ने नहीं लगाया प्रचार में जोर, की सिर्फ एक चुनावी जनसभा
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इस बार लोकसभा के लिए हुए दो चरणों में मतदान हुआ है. बसपा सुप्रीमो मायावती, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने की सिर्फ एक-एक सभाएं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इस बार दो चरणों में मतदान हुआ है. जिसमें सभी दिग्गजों ने प्रचार के दौरान ताकत दिखाई है. लेकिन बसपा की सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी ताकत नहीं दिखाई है.
इसका असर यहां पर कई सीटों पर पड़ा है. रोचक बात है कि ये सभी वो नेता है जो अन्य राज्यों में खूब प्रचार कर रहे हैं. पिछले साल हुए राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इन नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन इस बार ये नेता यहां पर बेहद कमजोर प्रदर्शन किया है. बसपा के कई प्रत्याशी चाहते थे कि मायावती की सभाएं हों लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है.
नहीं दिखे कांग्रेस के दिग्गज
राजस्थान में हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस के दर्जन से अधिक स्टार प्रचारक आये ही नहीं. हालांकि, इसमें सोनिया गांधी जब राज्यसभा राजस्थान से चुन गई तो यहां पर कांग्रेस का कहना था कि वो चुनाव में यहां ज्यादा आएगी. मगर, वो सिर्फ एक जनसभा जयपुर में करके चली गई. उनके अधिक दौरे नहीं हो पाए. जबकि, विधान सभा चुनाव में उन्होंने यहां पर ताकत दिखाई थी.
वहीं, प्रियंका गांधी ने सिर्फ अलवर में रोड शो किया है. जालोर और बांदीकुई में जनसभा को सम्बोधित किया था. राहुल गांधी ने भी एक दिन में दो सभाएं की थीं. जबकि, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल की सभाएं यहाँ के कई नेता चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
मायावती सिर्फ एक जनसभा में आई
बसपा सुप्रीमो मायावती सिर्फ अलवर में एक जनसभा को सम्बोधित किया था. जो पहले चरण के चुनाव से पहले आई थीं. जबकि, बसपा के नेता भरतपुर, धौलपुर-करौली, नागौर सीटों पर जनसभा करवाना चाह रहे थे. ये वो सीटों हैं जहां पर बसपा का बड़ा असर रहता है. इन क्षेत्रों से बसपा के दो विधायक भी चुनाव जीतकर आये हैं. मगर, यहां पर बसपा सुप्रीमो ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
ये भी पढ़ें: Deeg News: पुलिस टीम पर हमला कर साइबर अपराधियों को छुड़ाया, गाड़ी के शीशे तोड़े, तीन पुलिसकर्मी घायल