Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान होंगे. जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. इस बार यहां पर लोकसभा के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की तरफ से कोई मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में नहीं है. जबकि, हर बार कांग्रेस की तरफ से कोई न कोई मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में रहता है.


हालांकि, उमसे से भी किसी को जीत नहीं मिली. आंकड़ों में देखें तो कांग्रेस ने 2009 में चूरू से मकबूल मंडेलिया, 2014 में टोंक-सवाईमाधोपुर से पूर्व क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन और 2019 में चूरू से ही रफीक मंडेलिया को टिकट दिया था.


तीनों बड़े वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस मुस्लिम को उम्मीदवार बनाती रही है लेकिन इस पर पहले चरण में एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बार मुस्लिम प्रत्याशी खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. हालांकि, आदर्शनगर से दूसरी बार के कांग्रेस विधायक रफीक खान जयपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे. मगर, उन्हें टिकट नहीं मिला.


क्या कहते हैं आंकड़ें ? 


राजस्थान में अभी तक कांग्रेस ने 9-10 मुस्लिम नेताओं को 13 बार लोकसभा में उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने मेहबूब अली को बीकानेर से मैदान में उतारा था. 2009 में चूरू से मकबूल मंडेलिया, 2014 में टोंक-सवाईमाधोपुर से पूर्व क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन और 2019 में चूरू से रफीक मंडेलिया को टिकट दिया लेकिन ये सभी चुनाव हार गए थे.


वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस ने वर्ष 1999 में डॉ अबरार अहमद को टिकट दिया था और जो चुनाव हार गए थे. झुंझुनूं लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अयूब खान 1984 और 1991 में चुनाव जीते थे. उनके अलावा कोई भी मुस्लिम चुनाव जीत नहीं पाया है. 


कई सीटों पर सीधा प्रभाव 


आकंड़ों की मानें तो राजस्थान में अल्पसंख्यक आबादी 11.4% से अधिक है. प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्र में 17% तक मुस्लिम आबादी है. इसके बावजूद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल किसी सीट से मुस्लिम को प्रत्याशी नहीं बना रहे हैं. हालांकि, अलवर से बसपा ने एक मजबूत मुस्लिम चेहरे को टिकट दिया है. गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर 12 सीटों पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे.


ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक, निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कुछ कहा?