Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म, 6 बजे तक 51.16 फीसदी हुआ मतदान, नागौर-चूरू में झड़प
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया गया. अब 26 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश में आज से लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के लिए देश की 102 सीटों पर मतदान किया गया. वहीं राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर वोटिंग हुई. प्रदेश में शाम छह बजे तक 51.16 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राजस्थान में सबसे ज्यादा वोट जयपुर में पड़े.
वहीं पहले चरण की वोटिंग के दौरान नागौर और चूरू समेत कई जगह झड़प की भी खबरें आईं. नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस झड़प के दौरान कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लग गई. इसके अलावा चूरू में फर्जी मतदान को रोकने के लिए कांग्रेस के बूथ एजेंट पर हमले का आरोप लगाया गया. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई स्वीकार्य नहीं है.
इन दिग्गजों ने डाला वोट
राजस्थान में पहले चरण के चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़, ज्योति मिर्धा, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद सिंह डोटासरा, बाबा बालकनाथ, गोपाल शर्मा, अमीन कागजी, रफीक खान, अर्जुन राम मेघवाल, गोविंद मेघवाल ने मतदान किया.
कहां किसका किससे मुकाबला?
गंगानगर में बीजेपी की प्रियंका बालान मेघवाल का मुकाबला कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा से है. बीकानेर में बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल आमने सामने हैं तो वहीं चूरू से बीजेपी के देवेंद्र झाझरिया की टक्कर कांग्रेस के राहुल कस्वां से है.
इसके अलावा झुंझुनूं में बीजेपी के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस से बृजेंद्र ओला आमने-सामने हैं. वहीं सीकर में बीजेपी से सुमेधानंदर सरस्वती की टक्कर कांग्रेस के अमराराम से हैं. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण में मुकाबला बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चौपड़ा के बीच है. जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास आमने-सामने हैं.
वहीं अलवर में बीजेपी से भूपेंद्र यादव तो कांग्रेस से ललित यादव हैं. भरतपुर में बीजेपी से रामस्वरूप कोली और कांग्रेस से संजना जाटव मैदान में हैं. करौली-धौलपुर से बीजेपी से इंदु देवी जाटव और कांग्रेस से भजनलाल जाटव लड़ रही हैं. दौसा से बीजेपी से कन्हैया लाल मीणा और कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा की टक्कर है. नागौर से बीजेपी की ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन की तरफ से आरएलपी से हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.
26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
वहीं 26 अप्रैल को राजस्थान में बची हुई 23 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा. इस दिन राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें