Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने धोरों की धरती से कांग्रेस और विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा करने बाड़मेर पहुंचे थे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घमंडियां इंडी गठबंधन के नेता झूठ का इतिहास लिख रहे हैं. लिहाजा, लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


धोरों की धरती से विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना


पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आड़ में कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव हरवाया था. बाबा साहेब को भारत रत्न सम्मान देने से भी रोकनेवाली कांग्रेस थी. कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की.


आज वही मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया.


'भारत के खिलाफ इंडी अलायंस नफरत से भरा हुआ'


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान दिवस मनाने का विरोध कर रहे थे. पार्लियामेंट में कांग्रेसियों का भाषण भी है. कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि आप लिखकर रख लीजिए बाबा साहेब अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं.


हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, महाभारत, रामायण, कुरआन, बाइबल और गुरु ग्रंथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ इंडी एलायंस वाले नफरत से भरे हुए हैं.


'कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की है छाप'


पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी नजर आता है. घोषणा पत्र में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. इंडी गठबंधन के सहयोगी ने भारत के खिलाफ बड़ी साजिश की. पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया. इंडी अलायंस के सहयोगी के घोषणा पत्र में परमाणु हथियार नष्ट करने का जिक्र है. पीएम मोदी ने कहा कि हम लाखा बंजारा को आदर्श मानने वाले लोग हैं. हम चाहते हैं कि राजस्थान में हर घर तक पीने का पानी पहुंचे. लेकिन मैं आपको बता दूं कि देश मे कांग्रेस की सरकार ने 5 दशक तक राज किया.


हम लोग सीमावर्ती गांवों को देश का प्रथम गांव मानते हैं. इसी सोच के साथ हमने सीमावर्ती गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया है. कच्छ और बाड़मेर में लोग अपने बच्चों को कहते थे कि यहां क्या करोगे कहीं और चले जाओ. उस समय जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया. आज हालात बिलकुल अलग है. जब कच्छ बदल सकता है तो बाड़मेर क्यों नहीं बदल सकता. पीएम मोदी ने कहा कि जल्द रिफाइनरी शुरू होने वाली है. कांग्रेस ने रिफाइनरी में भी कई अड़ंगे लगाएं. 


ABP Exclusive: बाड़मेर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाले रविंद्र सिंह भाटी बोले, 'मेरी कुंडली में...'