Lok Sabha Second Phase Election: राजस्थान में दूसरे चरण के लिए चुनावी घमासान जारी है. आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौर के भीनमाल में बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की दुर्गति का कारण जानना चाहा. उन्होंने कहा कि देश पर 60 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने महिलाओं को शौचालय, घरेलू गैस, बिजली-पानी, बैंक अकाउंट मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसाया.


जालौर में कांग्रेस पर खूब बरसे पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. आज कांग्रेस को देश पापों की सजा दे रहा है. देश का युवा दोबारा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता. पीएम मोदी ने कहा कि 400 सीटें जीतनेवाली पार्टी आज 300 पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही है. कांग्रेस को ढूंढने से भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की पच्चीस प्रतिशत सीटों पर गठबंधन के लोग एक-दूसरे को मारने-काटने में लगे हैं."


उन्होंने कहा, "अवसरवादी इंडी अलायंस की पतंग उड़ने से पहले कट गई है. कहने को तो गठबंधन है लेकिन अब हालत देखिए कई राज्यों में गठबंधन वाले आपसी लड़ाई रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले इतनी लड़ाई चल रही है तो चुनाव के बाद लूट के लिए कितनी ज्यादा लड़ाई लड़ेंगे, इसकी कल्पना कर सकते हैं. क्या ऐसे लोगों को इतना बड़ा देश सुपुर्द कर सकते हैं."


'आज मैं अपने लिए भी वोट मांगने आया हूं'


जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, "लुंबाराम को वोट मतलब मोदी को मजबूत बनाने की गारंटी है. आपके एक-एक वोट से मोदी की ताकत बढ़ेगी. मोदी को तेज गति से काम करने की ताकत मिलेगी. देश को विकसित बनाना और राजस्थान को विकसित बनाने के काम करने में और आसानी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सिर्फ लुंबाराम के लिए वोट मांगने आया हूं. ऐसा नहीं है, आज मैं अपने लिए भी वोट मांगने आया हूं. कांग्रेस की कभी नीयत नहीं रही कि किसानों को पानी मिले."


उन्होंने आगे कहा, "उनके जीवन का सबसे बड़ा संकट समाप्त हो. इसका एक उदाहरण सालगांव बांध परियोजना  है. साढ़े 4 दशक पहले तब बनी थी जब हर जगह कांग्रेस ही कांग्रेस थी. लेकिन आज तक परियोजना पूरी नहीं हुई. उस समय बांध बन जाता तो 30 लाख से भी कम की लागत आती. इस वक्त बांध बनाने की लागत 250 करोड़ तक पहुंची है. बीजेपी सरकार बांध को पूरा करवा रही है."


पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात में सरदार सरोवर नर्मदा बांध का पंडित नेहरू ने शिलान्यास किया था. पूरा करने के बजाय कांग्रेस ने लटकाए रखा. मोदी ने सत्ता में आने के बाद सरदार सरोवर बांध पूरा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते मनमोहन सिंह सरकार के सामने उपवास पर मुझे बैठना पड़ा था. तब मैंने सुजलाम सुफलाम योजना बनाई थी. मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों से आज नर्मदा का पानी बाड़मेर और जालौर जिले के डेढ़ हजार गांवों तक पहुंचा है."


प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, "मैंने जब से राजस्थान में आना शुरू किया, कोई भी ऐसा समय नहीं, जब मैंने पानी के विषय में सुना न हो. उम्मीदवार ने बताया कि पानी पहली प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है. उनको बराबर का सबक सिखाया है. राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान को मालूम है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना नहीं सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए."


पीएम मोदी ने कहा, "देश में 2014 से पहले के हालात वापस नहीं होने चाहिए. कांग्रेस की कमजोर सरकार को धमकी दी जाती थी. प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था. सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. उन्होंने कहा कि आपके इस सेवक ने किसान के हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाना अपना मिशन बनाया. इतिहास में पहली बार जल जीवन मिशन जैसा कार्यक्रम चल रहा है. सिर्फ 5 वर्ष में देश के 11 करोड़ से अधिक नए परिवारों को नल से जल दिया जा चुका है."


'अभी ट्रेलर है, देश प्रदेश को विकसित करना है'


आखिर में उन्होंने कहा, "अफसोस है कि इसी दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पानी घोटाला भी किया. अब भजनलाल सरकार घोटाले की जांच करा रही है. हम हर घर पाइप से पानी पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. अभी ट्रेलर है, हमें राजस्थान के विकास को, देश के विकास को नई बुलंदियां देनी हैं."


'BJP दुश्मनी कर रही, ये सोच रहे हैं कि...', उदयपुर में अशोक गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप