Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जो 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, उसमें राजस्थान के भी 15 उम्मीदवार शामिल हैं. बीजेपी ने प्रदेश की 25 में से 15 उम्मीदवारों के नामों का एलान तो किया, लेकिन यहां पांच सांसदों का टिकट भी काटा. जिन सांसदों के टिकट बीजेपी ने काटें, उनमें चूरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) भी शामिल हैं. राहुल कस्वां का टिकट काटते हुए भगवा दल ने यहां से इस बार देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है. 


टिकट कटने से राहुल कस्वां नाराज हैं. राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भरा पोस्ट लिखा. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा  "कहते हैं सभी कि मेहनत और ईमानदार हूं, बस इसलिए ही तो विरोधियों को नागवार हूं. मुझको मेरे अपनों से मिलता है हौंसला, जिसका मैं सदैव खिदमत गुजार हूं. इस असीम स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार मेरे लोकसभा परिवार. आपका साथ, आपका विश्वास और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है, इसे सदैव बनाए रखिएगा. इस लोकसभा परिवार की प्रगति के लिए, बेहत्तर भविष्य के लिए अनवरत संघर्ष करता रहूंगा. यह वादा रहा.



राहुल कस्वां ने दिखाए बागी तेवर
इतना ही नहीं शुक्रवार को राहुल कस्वां ने चूरू में समर्थकों की भारी भीड़ के सामने पार्टी को चैलेंज दिया. राहुल कस्वां ने ने चूरू जिले के राजगढ़ स्थित अपने आवास पर शक्ति प्रदर्शन किया. राहुल कस्वां ने जनसमूह को भी संबोधित किया. राहुल कस्वां ने बिना नाम लिए ही कुछ बीजेपी नेताओं पर हमला बोला. जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, जयचंदों की बात करते हैं. कोई एक व्यक्ति चूरू लोकसभा के भविष्य को तय नहीं करेगा. चूरू लोकसभा के भविष्य को यहां की जनता तय करेगी.


उनके बागी तेवर को देखते हुए कहा  जा रहा है कि वो बीजेपी के खिलाफ चूरू से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. उनके ग्रेस में जाने को लेकर भी अटकलें हैं. सियासी गलियारों में चर्चा ये भी है कि कांग्रेस उन्हें चूरू सीट से मैदान में उतार सकती है.


ये भी पढ़ें-In Pics: सांवलिया सेठ मंदिर में शुरू हुआ वॉटर लेजर शो, PM मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, देखें तस्वीरें