Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर 'इंडिया गठबंधन' सीट शेयरिंग पर काम कर रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव में आप ने अकेले चुनाव लड़ा था. मगर, पार्टी को बुरी तरह हार मिली है. इसके बाद से पार्टी ने यहां पर बड़े चुनाव लड़ने से दूरी बना ली है. पंचायत चुनाव पर पार्टी का पूरा फोकस है. नगरीय निकाय पर पार्टी की नजर बनी हुई है. खासकर, उन क्षेत्रों में आप नगरीय निकाय पर पूरा फोकस कर रही है जहां पर बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा फायदा नहीं मिला है. 


इसके लिए पार्टी की तरफ से पंचायत स्तर पर कमेटी भी बनाना शुरू कर दिया है. जयपुर नए कार्यालय का उद्घाटन भी हो चुका है. आप के यहां लोकसभा चुनाव न लड़ने से कांग्रेस को थोड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि, यहां पर विधान सभा चुनाव में आप और कांग्रेस दोनों अलग चुनाव लड़े थे. अरविन्द केजरीवाल ने जमकर अशोक गहलोत सरकार पर हमला भी बोला था. 


क्या बोले प्रभारी और अध्यक्ष? 
राजस्थान के आप प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि हम मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ेंगे. हमारे लिए चुनाव छोटा और बड़ा नहीं है. जैसा आदेश मिलेगा, उसी गति से चुनाव लड़ा जाएगा. हम कोई कमी नहीं छोड़ेगे. वहीँ आप अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि हम यहां पर पूरी तैयारी कर रहे हैं. 


ऐसी है तैयारी? 
प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव देव ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी सभी निकाय चुनाव लड़ेंगी. इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. पिछले बार सिंबल नही मिला लेकिन राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण इस बार हम अपने सिंबल पर चुनाव लडेंगे. संगठन मजबूत करने के लिए हर संभाग पर 4 सदस्यीय टीम को लगाया गया हैं. जो संगठन समीक्षा और पुनर्गठन का काम करेगी. 7 मार्च तक काम खत्म करने का टारगेट दिया गया है. उसके बाद संभाग स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष बैठक लेंगे. मार्च के अंत तक पूरा संगठन तैयार होगा और अप्रैल से बड़े जनांदोलन शुरू करने की तैयारी है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए क्या CP जोशी लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव? पांच अध्यक्षों की कुछ ऐसी रही कहानी