Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. इसमें से जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पार्टी ने तीसरी बार टिकट दिया है. ऐसे में आज गुरुवार (7 मार्च) को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि इस बार भी कोई संशय की बात नहीं है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अबकी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी. इसके अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जो लोग नकल में सम्मिलित है, केवल वह ही नहीं जो लोग नकल के माध्यम से पिछले दरवाजे से नौकरियों में गए हैं, उन सब के खिलाफ कार्रवाई होगी. अभी तो शुरुआत है, जांच के पहले और दूसरे कदम आरपीएससी और नेताओं तक पहुंचे हैं. देखते जाइए इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे. जो भी इसमें शामिल थे वो सब सामने आ जाएंगे.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक आशा की किरण के रूप में देखते हुए मतदान किया था. उस समय देश की राजनीति की समीक्षा करने वाले और हालात इस बात को स्वीकार नहीं करने के लिए तैयार थे कि भारत की जैसी स्थिति है उसमें किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगी. साथ ही सरकार बनाने का जनता अवसर देगी, लेकिन देश की जनता ने 272 पार के नारे को न केवल पूरा किया, बल्कि उससे ज्यादा सीटे देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया.
इस बार जनता फिर पीएम को देगी आशीर्वाद- शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि 2019 में पांच साल तक नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से जनता का विश्वास जीता, देश का सम्मान बढ़ाया, गरीब के जीवन को बदला इसलिए अबकी बार 300 पार के नारे को भी जनता ने साकार कर दिया. उस समय भी देश की जनता ने 303 सीटे बीजेपी को देकर नरेंद्र मोदी को विश्वास के साथ प्रधानमंत्री बनाने का अवसर दिया.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अबकी बार देश को विकसित करने की आधारशिला और आमजन में देश विकसित हो सकता है. यह विश्वास स्थापित करने के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी का नारा अबकी बार 400 पार है, अब भी संशय मत करिए यह पूरा होगा.