Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है. उम्मीदवार हर विधानसभा के सभी क्षेत्र में पहुंचकर वोटर्स को लुभाने में लगे हुए हैं. मेवाड़-वागड़ की बात करें तो यहां सिर्फ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के ही प्रत्याशी नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि यहां एक ऐसी पार्टी के प्रत्याशी भी हैं जिस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों की नींद उड़ा दी थी.

 

इस पार्टी को 28 विधानसभा सीटों में से 15 में 8.50 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इसमें तीन विधायकों ने जीत भी दर्ज की थी. अब विधानसभा का यह गणित तीन लोकसभा सीटों में राष्ट्रीय पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती है. दरअसल हम भारत आदिवासी पार्टी की बात कर रहे हैं, जो हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव में बनी और सभी चौंका दिया.

 

बांसवाड़ा से राजकुमार रोत चुनावी मैदान में

भारत आदिवासी पार्टी ने 15 विधानसभा सीटों पर एक लाख तक वोट हासिल किए थे. अब भारत आदिवासी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में  बांसवाड़ा से राजकुमार रोत और उदयपुर से प्रकाश चंद्र को मैदान में उतारा है. बाप अन्य प्रत्याशियों को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. 

 

बाप बिगाड़ सकती है बीजेपी-कांग्रेस का खेल

बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को सबसे ज्यादा संकट बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर हैं, क्योंकि यहां की सभी आठ विधानसभा सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी थे और उन्हें यहां से बड़ी जीत मिली थी. वहीं उदयपुर लोकसभा सीट पर आदिवासी पार्टी के पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी थे और यहां भी उन्हें काफी वोट मिले थे.

 

उदयपुर लोकसभा में भी कुछ क्षेत्रों में आदिवासी पार्टी का प्रभाव है, क्योंकि यह भी जनजाति आरक्षित सीट है. वहीं चित्तौड़गढ़ में बाप के सिर्फ दो विधानसभा पर प्रत्याशी थे, जिन्होंने 70 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त किए थे. हालांकि, यहां जनजाति वोटर उदयपुर-बांसवाड़ा लोकसभा से काफी कम है. 

 

बाप को कहां मिले थे कितने वोट?

बांसवाड़ा लोकसभा सीट  
चौरासी में 111150 वोट, डूंगरपुर में 50285 वोट, सागवाड़ा में 63176 वोट, बागीदौरा में 60387 वोट, घाटोल में 86644 वोट, गढ़ी में 42525 वोट, बांसवाड़ा में 34666 वोट, कुशलगढ़ में 33758 वोट मिले थे. 


उदयपुर लोकसभा सीट 

आसपुर में 93742 वोट, धरियावद में 83655 वोट, झाडोल में 44503 वोट, उदयपुर ग्रामीण में 25172 वोट, सलूंबर में 51691 वोट मिले थे.

 

चितौड़गढ़ लोकसभा सीट 

प्रतापगढ़ में 62023 वोट, बड़ी सादड़ी में 11833 वोट मिले थे.