Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में क्या 'बाप' और कांग्रेस आएंगे साथ? जानें- कब तक साफ होगी तस्वीर
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर 'बाप' की दो दिवसीय मंथन और चिंतन बैठक चल रही है. इसमें फैसला लिया जाएगा कि किन सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
![Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में क्या 'बाप' और कांग्रेस आएंगे साथ? जानें- कब तक साफ होगी तस्वीर Lok Sabha Election 2024 Rajasthan BAP may announce alliance and seat after two days ANN Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में क्या 'बाप' और कांग्रेस आएंगे साथ? जानें- कब तक साफ होगी तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/e126593b995741d656879193885566fe1709789209543489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) और आरएलडी को चार सीटें मिली हैं. ऐसे में इन दो दलों ने लोकसभा चुनाव में अपना समीकरण बदल दिया है. एक तरफ जहां भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं आरएलडी अब एनडीए में शामिल हो गई है, जिसका असर अब दिखने लगेगा. एक तरफ कांग्रेस के साथ 'बाप' के दो सीटों पर गठबंधन की चर्चा है, लेकिन अभी तक 'बाप' और कांग्रेस का तालमेल बैठ नहीं पाया है.
'बाप' की दो दिवसीय मंथन और चिंतन बैठक चल रही है, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि किन सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और किस दल के साथ पार्टी जाएगी. वहीं आरएलडी का कहना है कि जाट और किसान बाहुल्य सीटों पर एनडीए को फायदा होगा. भारतीय आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने कहा कि अभी हमारी बैठक चल रही है. दो दिन बाद फैसला लिया जाएगा कि कितने सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा.
कितने सीटों पर मांग चल रही है?
उन्होंने आगे कहा कि किस दल के साथ गठबंधन होगा यह भी अभी तय नहीं है. दो दिन के बाद इसपर फैसला होगा. यह सवाल पूछे जाने पर कि कांग्रेस या बीजेप या अन्य दल के साथ गठबंधन होगा? तो राजकुमार रोत ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है. क्या होगा या जो भी होगा दो दिन बाद साफ कर दूंगा. बैठक के बाद इसकी घोषणा करूंगा.' गठबंधन के लिए कितने सीटों पर मांग चल रही है? इसपर रोत ने कहा कि अभी कोई मसौदा तय नहीं हुआ है.
आरएलडी बना रही बड़ी रणनीति
राजस्थान में आरएलडी के प्रदेश मीडिया संयोजक हरवीर समराजी का कहना है कि अब हम एनडीए के साथ हैं. जयंत चौधरी के साथ यहां लोग मजबूती से खड़े हैं, इसका असर लोकसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा. पिछली बार विधान सभा और लोकसभा के चुनाव में हम एनडीए के साथ नहीं थे. जाट और किसान बाहुल्य सीटों पर इसका असर दिखेगा. हमारी पूरी तैयारी है. हालांकि, यहां पर किसी सीट पर आरएलडी अपना दावा नहीं कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)