Lok Sabha Election 2024: अजमेर संभाग की ये सीट मानी जाती है BJP का गढ़, साल 2014 से लहरा रहा भगवा
Bhilwara Lok Sabha Seat: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. सात संभाग हैं, जिसमें अजमेर संभाग में चार लोकसभा सीटें हैं. इनमें अजमेर, भीलवाड़ा नागोर और टोंक शामिल है.
Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यहां लोकसभा की 25 सीटें हैं. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियां प्रदेश में अपने-अपने तरीके से चुनावी रणनीति बना रही हैं. राजस्थान में सात संभाग हैं, जिसमें अजमेर संभाग में चार लोकसभा सीटें हैं. इनमें अजमेर, भीलवाड़ा नागोर और टोंक शामिल है. इसमें भीलवाड़ा लोकसभा सीट महत्वपूर्ण भूमिका रखती है. इस सीट को बीजेपी का गढ़ भी माना जाता है.
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा सीटे हैं. इन सात सीटों में से साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छह सीटों पर बहुमत प्राप्त हुआ है. वहीं एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. वो भी बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं. वहीं भीलवाड़ा लोकसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी से सुभाष बहेड़िया सांसद हैं. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 6,12,000 मतों से पराजित किया था.
सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस के राम पाल शर्मा को हराया था
सुभाष बहेड़िया को कुल 9,38160 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 3,26160 वोट मिले. सुभाष बहेड़िया क्षेत्र में 'सादा जीवन उच्च विचार' वाले गिने-चुने नेताओं में शुमार हैं. सांसद बहेड़िया आज भी अपने बजाज स्कूटर पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचते हैं. संघ पृष्ठभूमि वाले बहेड़िया की सादगी के लोग जितने कायल है, उतने ही उनसे प्रभावित भी हैं. बहेड़िया बीजेपी से अब तक दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं.
साल 2014 से ही भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी का कब्जा
बहेड़िया ने पहला चुनाव साल 1996-97 में भीलवाड़ा विधानसभा से लड़ा था. उसमें वो विजयी रहे थे. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वो फिर मैदान में उतरे और संसद पहुंचे. साल 2019 में भी वो संसद पहुंचे. साल 2024 के चुनाव में वो तीसरी बार फिर लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं ,लेकिन अब दबी जुबान से कार्यकर्ताओं और आमजन में उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं. बता दें कि, भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 2014 से ही बीजेपी अपना परचम फहरा रही है.
जातीय समीकरण के आधार पर अब तक देखा गया है की भीलवाड़ा संसदीय सीट पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने स्वर्ण यानी की जनरल केटेगिरी के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. ब्राह्मण और राजपूत समाज के प्रत्याशियों पर बीजेपी-कांग्रेस ने दाव खेला था. इस बार बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियां दोबारा पूर्व प्रत्याशी पर दाव खेलती हैं. या फिर नया चहेरा मैदान में उतारती हैं. फिलहाल दोनो पार्टियों ने अपने अपने तरीके से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-(सुरेंद्र सागर)