Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों इस बार नई रणनीति के तहत मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस यहां पर जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा की सीटें आती हैं. इसमें से पांच पर बीजेपी और तीन पर कांग्रेस के विधायक हैं, जिसमें से ही कांग्रेस किसी एक विधायक और पूर्व विधायक के नाम पर चर्चा कर रही है.


हालांकि, कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री भी रेस में शामिल हो रहे हैं. मगर पार्टी अभी उनके नाम पर सहमति नहीं बना पा रही है. बीजेपी में तीन नाम रेस में है. सूत्रों की मानें तो कि बीजेपी यहां पर किसी क्षत्रिय को  मैदान में उतार सकती है, जिसमें एक महिला पार्षद का भी नाम शामिल है. सूत्रों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में इनके नामों पर मंथन शुरू हो जाएगा.


बीजेपी में ये नाम रेस में शामिल 
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव जीत रही है. यहां के सांसद अब राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हो गए हैं. इसलिए यहां पर बीजेपी किसी मजबूत चेहरे को मैदान में उतार सकती है. डॉक्टर पंकज सिंह निदेशक निम्स, तीन बार की पार्षद और पार्टी प्रवक्ता राखी राठौड़ का नाम रेस में हैं. इन दोनों नामों की चर्चा विधानसभा चुनाव लड़ने की भी थी. लोकसभा में इन दोनों नामों को लेकर मंथन भी हो रहा है. चूंकि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में बीजेपी इस बार बेहतर कर पाई है. इसलिए यहां से किसी युवा को मौका दिया जा सकता है, जो आने वाले दो टर्म में वह नेतृत्व कर पाए. ऐसे में इस सीट को लेकर दिल्ली से जयपुर दौड़ जारी है. 


कांग्रेस इन युवाओं को कर रही आगे 
कांग्रेस जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर इस बार किसी युवा नेता को मैदान में उतार सकती है. पूर्व सांसद लालचंद कटारिया ने एक तरह से चुनाव न लड़ने का संकेत दे दिया है. इसके बाद कांग्रेस यहां से शाहपुरा के विधायक मनीष यादव को मैदान में उतरा सकती है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में आने वाली आठ सीटों में से चार पर यादव वोटर्स का असर है. शाहपुरा, कोटपूतली, आमेर और झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर यादव वोटर्स हैं. वहीं विराटनगर के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर से भी पार्टी में चर्चा चल रही है. हालांकि, इंद्राज ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. कोटपूतली के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव का भी नाम चल रहा है. 



ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की युवा मित्रों की बहाली की मांग