Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. नेताओं का वार-पलटवार जारी है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर बड़ा पलटवार किया है. जोशी ने कहा कि जब तक कांग्रेस (Congress) के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी (BJP) और RSS को कोस नहीं लेते, तब तक उनके पेट का पानी नहीं पचता है.
सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र का गला घोंटने वाली जन विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि 'लोकतंत्र का काला अध्याय आपातकाल के रूप में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लिखा था. बीजेपी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में लोकतंत्र की जड़े मजबूत की है. परिवारवाद पर कटाक्ष करने वाले एक बार अपने अंतर मन में झांक लें. वह सिर्फ गांधी परिवार की चाटुकारिता कर पार्टी को चला रहे हैं.'
प्रचंड बहुमत की है तैयारी
सीपी जोशी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने कौशल और क्षमता का उपयोग करके जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए विश्व के सर्वमान्य और शक्तिशाली नेता के रूप में भारत का गौरव विश्व में बढ़ाया है. प्रदेश की जनता ने अभी तीन महीने पहले ही विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को आईना दिखाया है. अब लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. जनता प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से बीजेपी का कमल खिलाने को आतुर है.'
'पहले राजा थे अब सेवक हैं'
उन्होंने आगे कहा कि '2014 से पहले राजा थे अब सेवक हैं, पहले तुष्टिकरण था अब संतुष्टिकरण है. पहले बेरोजगारी थी, अब कौशल है, पहले समस्या थी अब समाधान है. पहले जो राजपथ था अब वह कर्तव्य पथ है, पहले आतंकवाद था कोई भी आकर बम फोड़कर चला जाता था, लेकिन काम कुछ नहीं होता था. 2014 के बाद उरी और पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर मारा.'
'इंडिया गेट से अंग्रेज की प्रतिमा हटाकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगी, राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अमृत वाटिका कहलाया. जिस देश ने हमें कई सालों तक गुलाम बनाकर रखा भारत उसे अर्थव्यवस्था में पछाड़ दिया. कश्मीर से धारा 370 हटी, तो अयोध्या में प्रभु रामलला का दिव्य और भव्य मंदिर भी बना.'