Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर सीट से प्रत्याशी और परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत ने नामांकन भरा. इसको लेकर उदयपुर के नगर निगम प्रांगण में जनसभा का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी भी पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस नेताओ की ओर से टिकट छोड़ने बात पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बड़े नेता तो हाथ जोड़कर भाग रहे और बाकी एक दूसरे का नाम ले रहे. कोई खड़ा नहीं होना चाहता. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी स्थिति कांग्रेस पार्टी की क्यों हुई.


सीपी जोशी ने कहा कि चुनाव में बड़े नेता तो हाथ जोड़कर भाग रहे हैं. उन्होंने हाथ खड़े कर दिए हैं कि अब तो उल्टी हवा चल रही है. साथ ही अब बिना पूछे एक दूसरे का नाम ले रहे हैं, बोल रहे हैं कि इसको दे दो, उसको दे दो. ऐसा इसलिए होता है कि देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानता और देश की सेवा करता है. यह विश्वास वहीं होता है, जिनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है. तब विश्वास होता है, जब 50 साल के कालखंड से 10 वर्ष भारी होते हैं. पहले परिवारवाद था और अब लोकतंत्र है. वहीं महिला आरक्षण को लेकर को सीपी जोशी ने कहा कि नई संसद में सबसे पहले यह बिल पास हुआ है.


भारत आदिवासी पार्टी पर मन्नालाल रावत ने बोला हमला


इसके अलावा प्रत्याशी मन्नालाल रावत को बोलते हुए कहा कि क्या पता अगली बार आप और हम नहीं हो. यहां कोई और आ जाए यानी उदयपुर और चित्तौड़गढ़ लोकसभा पर महिला रिजर्व हो. मन्नालाल रावत ने दोपहर 12.26 बजे अपना नामांकन भरा और इसके बाद जनसभा में पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में भारत आदिवासी पार्टी पर कई हमले बोले. उन्होंने कहा कि उनका नारा है ना लोकसभा और न विधानसभा, सबसे बड़ी ग्राम सभा. अगर वह इन दोनों सदनों को नहीं मानते तो चुनाव क्यों लड़ रहे हैं.


वहीं जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो झूठ भी पीएचडी की हुई है. साथ ही मोदी सरकार की तारीफ की. इसके अलावा अन्य नेताओं ने संबोधन दिया.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे प्रहलाद गुंजल, दोनों एक- दूसरे के रहे हैं धुर विरोधी