Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी का 'गांव चलो' अभियान, प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य
Jodhpur: जोधपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में गांव चलो अभियान की बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान शुरू किया है.
BJP Gaon Chalo Campaign: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विधानसभा के चुनावों में जीत मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब पूरे जोश के साथ आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों में लग गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बनाई गई रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रणनीति के तहत इस बार गांवों पर अधिक फोकस करने का फैसला लिया गया है.
शहरों के साथ-साथ गांवो में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए बीजेपी ने "गांव चलो" अभियान (Gaon Chalo Campaign) शुरू किया है. इसके जरिए बीजेपी ग्रामीण क्षेत्र के ग्रमीणों को साधने की तैयारी में जुट चुकी है. इसी कड़ी में जोधपुर (Jodhpur) के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में शुक्रवार को गांव चलो अभियान की कार्यशाला की बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. गांव चलो अभियान नौ से 11 फरवरी तक चलेगा. इस पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जगराम बिश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
बीजेपी ने शुरू किया गांव चलो अभियान
उन्होंने बताया कि हम राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही प्रत्येक सीटों को पांच लाख से अधिक वोटो से जीतने के लिए निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के जरिए पीएम मोदी के गांव के समग्र विकास के संकल्प और केंद्र- राज्य सरकार की योजनाओं को सभी गांवों तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि अब तक बीजेपी ने जितने अभियान चलाए हैं, वो सशक्तिकरण या बूथ पर चलो के नाम से थे. पहली बार बीजेपी ने "गांव चलो" अभियान की शुरुआत की है.
इस अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में भरी जोश है. बीजेपी इस अभियान के जरिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक भेजने जा रही है. इस अभियान में नौ से 11 फरवरी तक केंद्रीय मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गांवों में जा जाकर 24 घंटे बिताएंगे.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: IAS दुल्हन को मिला IPS दूल्हा, हेलीकॉप्टर से हुई विदाई तो जुट गई भीड़, जानें कहां है पोस्टिगं?