(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: BJP का 'मिशन 25', लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में पदाधिकारियों की बड़ी बैठक, जानें क्या है रणनीति
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर हुई बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस यात्रा में बीजेपी के पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ानी होगी. वहीं, सीपी जोशी ने भी बैठक में अहम बातें कीं.
Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला संयोजकों के साथ विभिन्न मोर्चाध्यक्षों की उपस्थिति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi), प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कार्यकर्ताओं से मिशन 25 पर चर्चा की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने, गरीब और किसानों के साथ-साथ महिलाओं के मुद्दे पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा "कार्यकर्ताओं को पांच प्रण लेने होंगे, जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकजुट भारत और नागरिक कर्तव्यों का पालन शामिल हैं. बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज लोगों का उत्साह नजर आ रहा है."
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्या कहा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस यात्रा में बीजेपी के पदाधिकारियों की भागीदारी बढ़ानी होगी. साथ ही पात्र व्यक्तियों को पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं से जोड़ना होगा. वहीं प्रदेश पदाधिकारियों की इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना है. इसके लिए बीजेपी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा.
सीपी जोशी ने क्या कहा
सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मत प्रतिशत कैसे बढ़े, इस दिशा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ, गांव और मंडल स्तर पर कार्य करना होगा. समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित और गरीब सहित महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी चर्चा करनी होगी. वहीं इस बैठक में संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि हमें मिशन 25 का लक्ष्य तय कर कार्य योजना बनानी होगी. प्रदेश स्तर पर रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इस रूप रेखा को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर मूर्त रूप देना होगा.
संगठन महामंत्री ने कहा कि देश में किसी की गारंटी चलती है, तो वह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है. आमजन को भी पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास हो रहा है. इसी विश्वास को जन-जन तक पहुंचाना है. इसके लिए पन्ना प्रमुख, मोर्चा व प्रकोष्ठ, अंतिम ईकाई की सक्रियता, सभी के साथ समन्वय बनाने और विभिन्न विचारधारा वाले संगठनों व लोगों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर कार्य करना होगा. बीजेपी की ओर से कलस्टर प्रवास, लोकसभा प्रवास और विधानसभा प्रवास तीन स्तर पर कार्य करना होगा. प्रदेश में 30 जनवरी तक लोकसभा कार्यालय खोलना होगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग ने करणपुर सीट पर बीजेपी की हार को लेकर कसा तंज, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल