Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जिसमें से सात सीटों पर नए चेहरे सामने हैं. वहीं पांच सांसदों के टिकट भी काटे गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा चुरु लोकसभा सीट की हो रही है. यहां से लगातार दो बार से बीजेपी सांसद रहे राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) का टिकट काट दिया गया है.


वहीं टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां का सोशल मीडिया पर एक ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार.. लेकर विश्वास-पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे. आप सभी संयम रखें. आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी.'


कांग्रेस विधायक ने क्या लिखा? 
इसके बाद से इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग राय आ रही है. अब कांग्रेस के किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी ने इसपर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चुरुं लोकसभा सीट पर 'राजनीतिक बदलापुर' जारी है. दरअसल चुरु के सांसद के ट्वीट को कोट करते हुए किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'जीवन-संघर्ष की पुकार है, युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है..'


वहीं अब विकास चौधरी के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चूंकि, विकास चौधरी का भी साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट काट दिया था. उसके बाद विकास का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद विकास ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और चुनाव में उन्हें बड़ी जीत मिली. इसलिए विकास के इस ट्वीट का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है. चर्चा है कि राहुल भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं? हालांकि, अभी इस पर राहुल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 


क्या है जमीन हकीकत? 
राहुल कस्वां का टिकट कटने से कांग्रेस की नजर उनपर है. राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द चोटिया का कहना है कि राहुल अगर कांग्रेस के साथ जाते हैं तो उसका अलग असर पड़ेगा. चुरु जिले में राजनीतिक उठापटक देखी जा रही है, जिसका कुछ दिनों में ही असर दिखेगा. वहीं सूत्रों का कहना है कि बीजेपी चुरु जिले में कई विधायकों को भाजपाई बनाना चाह रही है. खासकर बसपा विधायक के बीजेपी में आने की अटकलें शुरू हो गई हैं. 



ये भी पढ़ें: In Photo: 'बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता', डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल