Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिशन 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व की ओर से ताबड़तोड़ रैली और सभाएं की जा रही हैं. राजस्थान में मिशन 25 की हैट्रिक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के कार्यकर्ताओं में बैठकों के जरिए जोश भरने में जुटे हैं. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर पहले और दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी अपने लक्ष्य को साधने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं के साथ जुटी हुई है. गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान मिशन 25 के लिए दूसरे दिन भी राजस्थान में हैं. दूसरे दिन सोमवार (1 अप्रैल) को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी विजया राहटकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, नारायण पंचारिया, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट पहुचने पर कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा.
गृह मंत्री करेंगे चुनावी तैयारी की समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत की हैट्रिक का मूल मंत्र देने के साथ ही जोधपुर लोकसभा क्षेत्र सहित पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर की लोकसभा सीटों में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे. इसको लेकर 11:00 बजे होटल श्री राम इंटरनेशनल में क्लस्टर की बैठक लेंगे. इस बैठक में चार लोकसभा सीटों के प्रतिनिधि क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.
बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचेंगे
इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे. करीब 1:00 बजे पोलो ग्राउंड मैदान रातानाडा में पार्टी के शक्ति केंद्र संयोजक सम्मेलन के आयोजन में शामिल होंगे. जिसमें लोकसभा क्षेत्र जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर के लोकसभा क्षेत्र के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचेंगे. इस दौरान जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भी होगा. 1:30 पर अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.