BJP Viksit Bharat Sankalp Yatra: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया.
भरतपुर के ऑडिटोरियम में प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू किया है. कार्यक्रम में भरतपुर में नदबई विधायक जगत सिंह वैर, विधायक बहादुर सिंह कोली सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर लोकबंधु विधायक जगत सिंह और बहादुर सिंह कोली ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया.
डीग में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू
वहीं डीग जिले में विधायक जवाहर सिंह और विधायक नौक्षम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन को रवाना किया. मोबाइल वैन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश और विकसित भारत का संकल्प वीडियो का प्रसारण, प्रारंभिक फिल्मों का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी भी अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे.
'देश में पहली बार हो रहा है ऐसा कार्यक्रम'
नगर विधानसभा के विधायक जवाहर सिंह बेढ़म ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को 16 दिसंबर से शुरू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य आमजन की जरुरत और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए है. इसके साथ ही जो लोग केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित हैं उनको योजनाओं से जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर मोबाइल वैन जाएंगी और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी. साथ ही जो लोग सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं, उनको सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से जुड़वाने का काम करेंगे. देश में पहली बार अनूठा कार्यक्रम शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Oath Ceremony: जन्मदिन पर ताजपोशी, अल्बर्ट हॉल के सामने होगा राजस्थान के नए CM का शपथग्रहण