Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने सर्वे शुरू कर दिया है. दोनों दल उन सीटों पर पहले फोकस कर रहे हैं, जहां पर विधानसभा चुनाव में परिणाम थोड़े हटकर आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के लिए इस बार चूरू लोकसभा सीट बेहद खास हो गई है. क्योंकि यहां से बीजेपी ने जीत का पंजा लगाया है. वहीं, कांग्रेस इस सीट पर पूरा जोर लगा रही है.


क्योंकि चूरू जिले में पिछली बार बीजेपी के दो विधायक चुनाव जीते थे और इस बार सिर्फ एक सीट पर बीजेपी जीत पाई है. वहीं चूरू लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा की सीटें आती हैं जिसमें हनुमानगढ़ जिले की एक सीट भादरा भी है. इस बार यह सीट बीजेपी के पास है. वहीं, चूरू लोकसभा सीट में आने वाली सादुलपुर सीट पर बसपा को जीत मिली है. इसलिए इस बार का सियासी गणित 'खेला' में फंसा हुआ है. 


चूरू लोकसभा सीट में विधानसभा की स्थिति 
हनुमानगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटें नोहर और भादरा चूरू लोकसभा क्षेत्र में आती हैं जिसमें नोहर पर कांग्रेस और भादरा पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, सादुलपुर पर बसपा, तारानगर पर कांग्रेस, सरदारशहर पर कांग्रेस, चूरू पर बीजेपी, रतनगढ़ पर कांग्रेस और सुजानगढ़ पर कांग्रेस को जीत मिली है. बसपा ने इस जिले में खाता खोला है. जिसे यहां पर बसपा और कांग्रेस एक मजबूत रणनीति बना रही है. वहीं, पिछली बार भी इस लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के सिर्फ विधायक रहे हैं. 


ये रहे हैं लोकसभा सदस्य 
चूरू लोकसभा सीट पर 1977 और 1980 में दौलत राम ने जनता दल से चुनाव जीता था. 1984 में कांग्रेस के मोहर सिंह राठौड़ और 1985 में कांग्रेस के नरेंद्र बुढ़ानिया को जीत मिली थी. फिर 1989 में दौलत राम को जनता दल से जीत मिली. 1991 में बीजेपी के राम सिंह कंसवा चुनाव जीते. 1996 और 98 में नरेंद्र बुढ़ानिया को फिर कांग्रेस से जीत मिली. 1999, 2004 और 2009 में रामसिंह कंसवा को जीत मिली थी. वर्ष 2014 वर्ष 2019 में बीजेपी के राहुल सिंह कंसवा  को बड़ी जीत मिली. ऐसे में बीजेपी यहां पर पांच बार से लगातार लोकसभा का चुनाव जीत रही है. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: 'देश में सिर्फ दो से तीन फीसदी लोग ही...' धौलपुर में राहुल गांधी का केंद्र पर हमला