Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की सभी 25 सीटों पर पर दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. अब प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता अलग-अलग राज्यों में मोर्चा संभाल रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में सभा करने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक तरफ कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार कर रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं, जो इस देश को विकसित बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आप सभी ने देखा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है. दूसरी तरफ कांग्रेस शासन में देश को केवल आतंकवाद, नक्सलवाद और गरीबों, किसानों की आत्महत्या के मामलों में वृद्धि मिली है.
सीएम भजनलाल का केजरीवाल पर हमला
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बढ़ता हुआ भारत नजर आ रहा है. 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, वह अर्थव्यवस्था आज दुनिया में पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में तीसरे स्थान पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का दिल है और यहां के आमजन के दिल में बीजेपी है.
अन्ना हजारे के साथ आंदोलन करके भ्रष्टाचार हटाने की बात कहकर सत्ता में आए केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. महिला राज्यसभा सांसद के साथ दिल्ली मुख्यमंत्री आवास में हुई घटना शर्मसार करने वाली है. देश में दो तरह की धाराएं चल रही हैं, एक धारा परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की है, वहीं दूसरी धारा मां भारती की सेवा कर रही है.