एक्सप्लोरर
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: 'हर लोकसभा सीट पर...', उदयपुर में BJP कार्यकर्ताओं को CM भजनलाल शर्मा ने दिया ये टास्क
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सीएम भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने कहा केंद्र सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाएं.
Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार (12 फरवरी) को उदयपुर (Udaipur) में महाराणा डबोक एयरापोर्ट के पास एक कार्यक्रम में 250 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) भी मौजूद थे. सीएम इस कार्यक्रम के बाद उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि हर सीट पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीतनी है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने उदयपुर लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें वार्ड से लेकर जिले स्तर तक के पदाधिकारी शामिल थे. उन्होंने इस बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. इसमें हर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को पांच लाख से ज्यादा वोट से जीत दर्ज करवानी है. इसमें केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. 'आओ गांव चले अभियान' के तहत लाभार्थियों से जाकर संपर्क करें और योजनाओं का लाभ दिलवाएं. सीएम ने यह भी कहा कि काम करो बीजेपी ने यह बताया है कि कोई छोटा नहीं होता है, आज आप पीछे लाइन में बैठे हो, कल को मंच पर मंत्री के रूप में भी हो सकते हो.
पहले घोटालों की सरकार थी- सीएम
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के 60 दिन पूरे होने जा रहे हैं. जल्द ही हम संकल्प पत्र पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की प्रगति की राह सड़कों से होकर ही जाती है. इसी सोच को ध्यान में रखकर राज्य सरकार स्टेट हाईवे और अन्य सड़कों के उन्नयन निर्माण और विकास कार्यों पर प्राथमिकता से काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले के 10 सालों में शासन को देखें तो काम कम हुआ और घोटाले ज्यादा हुए हैं. साल 2014 के बाद मोदी सरकार ने विकास किए और करप्शन खत्म कर दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement