(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: उम्मीदवारों का ऐलान होते ही मिशन-25 में जुटे CM भजनलाल, रवाना हुआ LED रथ
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी लोगों से सुझाव इकट्ठा करने के लिए एलईडी रथ भेज रही है, जिसे पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने रविवार (3 मार्च) को बीजेपी मुख्यालय से 'विकसित भारत संकल्प पत्र' एलईडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटें लगातार दो बार जीती हैं. इस बार पार्टी का हर उम्मीदवार पांच लाख वोटों के अंतर से जीतकर संसद जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 60 फीसदी टिकट तय हो चुके हैं और बाकी टिकटों पर भी जल्द फैसला किया जाएगा.
सीएम भजनलाल ने कहा कि पार्टी लोगों से सुझाव इकट्ठा करने के लिए एलईडी रथ भेज रही है, जिसे पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बीते विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह का कदम उठाया गया था. सीएम ने कहा जिस तरह हमने विधानसभा चुनाव के लिए आम जनता से सुझाव लेकर एक 'संकल्प पत्र' तैयार किया था और अब हम उन वादों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उसी तरह अब हम लोकसभा चुनाव के लिए रथ भेज रहे हैं.
'आम लोगों के सुझावों के आधार पर तैयार होगा घोषणापत्र'
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं की बात सुनकर गांव, बूथ स्तर, मंडल तक काम कर रहे हैं और लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. वहीं इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी आम लोगों के सुझावों के आधार पर घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया में है. कार्यक्रम के बाद सीएम ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया, जहां आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा हुई.
इस बैठक में सीएम और सीपी जोशी के अलावा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, वर्तमान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी नेता राजेंद्र राठौड़ मौजूद थे.