एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, CM भजनलाल शर्मा आज उदयपुर में करेंगे कलस्टर बैठक
Rajasthan Lok Sabha Chunav: उदयपुर लोकसभा संयोजक और कार्यक्रम समंवयक प्रमोद सामर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल शर्मा आज उदयपुर पहुंचेंगे. यहां वह लोकसभा कलस्टर की बैठक करेंगे.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, CM भजनलाल शर्मा आज उदयपुर में करेंगे कलस्टर बैठक Lok Sabha Election 2024 Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma will hold cluster meeting in Udaipur today ANN Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, CM भजनलाल शर्मा आज उदयपुर में करेंगे कलस्टर बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/428b544acf8ec597215b25266c7baebd1710815760273489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, फाइल फोटो)
Source : Bhajan Lal Sharma/Facebook
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) आज (19 मार्च) उदयपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) भी रहेंगे. वह यहां तीन लोकसभा सीटों की कलस्टर बैठक लेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.
सीएम भजनलाल इससे पहले भी उदयपुर में इसी महीने एक बड़ी सभा कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया था. अब आचार संहिता लग गई है, तो वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. उदयपुर लोकसभा संयोजक और कार्यक्रम समंवयक प्रमोद सामर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह जयपुर से जोधपुर पहुंचेंगे.
तीन लोकसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक
यहां पर जोधपुर क्लस्टर के कार्यकर्ताओं और कोर कमेटी की बैठक लेकर 12.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे उदयपुर डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उदयपुर लोकसभा कलस्टर, जिसमें तीन लोकसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
लंबे समय से चुनावी मोड में पार्टी
26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य को किस तरह से जमीन पर उतारे, इस पर वह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके बाद कोर कमेटी की बैठक में भाग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. प्रमोद सामर ने कहा कि प्रदेश की 25 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पार्टी की जीत हो इसके लिए राजस्थान बीजेपी काफी समय पहले से ही चुनावी मोड में थी.
चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी, जीत के अंतर को बढ़ाने में लगी हुई है. साथ ही कार्यकर्ताओं को किसी ने किसी आयोजन के माध्यम से चुनाव की सहभागिता और चुनाव में किस प्रकार से एक कार्यकर्ता की महती भूमिका रहे उस पर लगातार काम कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)