Lok Sabha Election 2024: गुजरात पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, पालनपुर में विजय संकल्प रैली को किया संबोधित
Gujarat Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को गुजरात में विजय संकल्प रैली में जनता को संबोधित किया. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.
![Lok Sabha Election 2024: गुजरात पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, पालनपुर में विजय संकल्प रैली को किया संबोधित Lok Sabha Election 2024 Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Road Show in Bharatpur for Ramswaroop Koli ANN Lok Sabha Election 2024: गुजरात पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, पालनपुर में विजय संकल्प रैली को किया संबोधित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/e79a31f127ad9d63c63735d106b38d8d1713276497255340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: देशभर में चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है. चुनावी रैली और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को गुजरात के पालनपुर में विजय संकल्प रैली में जनता को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने जनता से अबकी बार 400 पार के संकल्प को दोहराते हुए इसे साकार करने का आह्वान किया.
सभा में लोगों की भीड़ देखने को मिली. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने यहां बीजेपी प्रत्याशी रेखा चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, ''आज गुजरात स्थित पालनपुर में बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी @iRekhachaudhari के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में देवतुल्य जनता जनार्दन को संबोधित किया एवं देवतुल्य जनता से रेखाबेन चौधरी जी को रिकार्ड मतों से सांसद बनाने व अबकी बार 400 पार के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया.''
"સ્નેહ સાથે અપાર સમર્થન,
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) April 16, 2024
ભાજપ સાથે છે જન-જન"
आज गुजरात स्थित पालनपुर में बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी @iRekhachaudhari जी के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में देवतुल्य जनता जनार्दन को संबोधित किया एवं देवतुल्य जनता से रेखाबेन चौधरी जी को रिकार्ड मतों से सांसद… pic.twitter.com/gscNinD53D
बता दें कि राजस्थान के साथ साथ पूरे देश में लोकसभा चुनाव की लहर है, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर सभी बड़े नेता और राजनेता प्रचार में लगातार जोर-शोर से जुट चुके हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले BJP की बढ़ी टेंशन? करणी सेना ने विरोध कर दी ये चेतावनी, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)