Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस (Congrss) पार्टी के दिग्गज और पूर्व अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Malviya) के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब वागड़ (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) के राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. चर्चा हो रही है कि वागड़ की लोकसभा सीट बचाने के लिए अब भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस पार्टी हाथ मिला सकती है. यह भी सामने आया कि इन दोनों पार्टियों के बीच में चर्चा भी हुई, लेकिन एक लोकसभा सीट को लेकर असमंजस की स्थिति आ गई थी. 


हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी. यही नहीं अन्य सीटों पर बीजेपी दूसरे और तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. पिछले विधानसभा की तुलना में बीजेपी का करीब 19 प्रतिशत का वोट भी गिरा और यहां आदिवासी पार्टी उभरकर सामने आई थी. भारत आदिवासी पार्टी को 8 विधानसभा सीटों पर करीब 29 प्रतिशत वोट मिला. जबकि कांग्रेस को 33 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिला. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए दोनों पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने की चर्चाएं है.

 

एक सीट पर अटकी बात
कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच भी चर्चा हुई थी, जिसमें आदिवासी पार्टी उदयपुर सीट से अपने प्रत्याशी को उतारने की बात कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आगे बात नहीं बन सकी. बता दें मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटें है, जिसमें से बांसवाड़ा और उदयपुर एसटी आरक्षित सीटें हैं.

 

दोनों पार्टियों के नेताओं ने क्या कहा?

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने कहा कि सभी बातें तो कर रहे हैं, लेकिन अभी इस प्रकार की चर्चा नहीं हुई है. अगर ऐसा कुछ हुआ तो कमेटी में बैठकर फैसला लिया जाएगा. इधर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया ने कहा कि बाप पार्टी से समझौता नहीं होगा. कांग्रेस अपने स्तर पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.