Lok Sabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब आगामी लोकसभा लिए अपनी रणनीति तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा सीटों पर कैसे जीत हासिल की जाए, इसको लेकर रायसुमारी का दौर जारी है. इसी सिलसिले में प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा ने पाली और जोधपुर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नब्ज टटोली.
इस बैठक के दौरान टिकट के दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी भी ठोंकी. पाली लोकसभा से प्रत्याशी के लिए टिकट के 25 दावेदार सामने आए हैं. वहीं जोधपुर लोकसभा सीट पर 11 दावेदारों ने अपना दावा ठोका हैं. प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि, जोधपुर और पाली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से रायसुमारी की गई. हमारे नेता राहुल गांधी देशभर में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.
कांग्रेस कर रही लोकसभा चुनाव की तैयारियां
उन्होंने कहा "उनके मुद्दे बूथ और ब्लॉक स्तर तक ले जाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. लोकसभा में कौनसा प्रत्याशी मजबूती से जोधपुर और पाली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े और जीते उसको लेकर भी बुधवार को बैठक में मंथन किया गया. प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा आज साढ़े नौ साल से भी ज्यादा समय हो गया है, देश में पीएम मोदी और अमित शाह की सरकार है. उन्होंने गुरुद्वारों, मंदिर और मस्जिद पर बयान देकर वोट बटोरने का काम किया है. उन्होंने एक भी कम जमीन पर नहीं किया है."
अभिमन्यु पूनिया ने बीजेपी को घेरा
अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना हो, किसानों को एमएसपी देनी हो या छोटे व्यापारियों को लाभ देना हो. किसी भी वर्ग को बीजेपी ने साधने का काम नहीं किया है. बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ धर्म और जाति पाति पर चुनाव में उतारने का काम किया है. देश में आम आदमी के लिए आज सबसे बड़ी समस्या मंहगाई की है. मंहगाई को रोकने के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है. देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस को लाना होगा. कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत कैसे मिले. इसी सिलसिले में हम लोग आज लोकसभा सीटों के दौरे पर हैं.
बीजेपी के प्रत्येक बूथ और ब्लॉक स्तर पर 65 फीसदी वोट शेयरिंग के दावे पर प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा "बीजेपी की सरकार को आए दो महीने हो गए हैं. उनकी एक भी योजना बताओ जो बूथ या ब्लॉक स्तर पर हो. बीजेपी ने एक भी काम ऐसा नहीं किया जो धरातल पर नजर आया हो. पंचायती राज के काम राज्य सरकार ने रोक दिए हैं. अब बीजेपी में आमजन का विश्वास खत्म हो रहा है. आज बात हो रही है मंहगाई की. बात हो रही है राशन की. आज बात हो रही है पेट्रोल डीजल की कीमतों की."
राजस्थान में पूर्ण बहुमत मिलेगा-अभिमन्यु पूनिया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी को हरा सकती है. कांग्रेस का कार्यकर्ता ही बीजेपी को हरा सकता है. बाकि कोई नहीं हरा सकता. प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. मजबूती से कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की लड़ाई लड़ेंगे. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहेगा, क्योंकि विधानसभा चुनावो में यहां कांग्रेस का वोट बढ़ा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ने मेहनत की है. कांग्रेस का कार्यकर्ता जमीन पर खड़ा रहा है.
अभिमन्यु पूनिया ने कहा "आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूती से लड़ता हुआ दिखेगा. प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार बीजेपी की है. उन्होंने किसानों के लिए एक भी काम नहीं किया. किसानों की एमसपी योजना, जिसमें उनसे 2700 रुपये का वादा किया गया है, लेकिन उसमें 100 रुपये का बोनस दे रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिले. विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए."