Rajasthan Congress Candidate List Date: राजस्थान में कांग्रेस ने कई लोकसभा सीटों पर पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उन नामों पर चर्चा होगी. उसके बाद केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जायेगा. दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल होंगे.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कई सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं. जिनपर बस चर्चा होगी और उसे केंद्रीय चुनाव समिति फाइनल करेगा. कुछ सीटों पर चार तो, कुछ पर दो और कुछ पर एक ही नाम फाइनल हैं. पिछले दिनों कई बैठकों में इन नामों पर चर्चा हो चुकी है. जानकारी के अनुसार आठ मार्च के बाद किसी दिन राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट आ सकती है.
इन सीटों पर है तैयारी ?
जयपुर शहर से स्वर्णिम चतुर्वेदी, रफीक खान, प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर ग्रामीण से राजेंद्र यादव, इंद्राज गुर्जर, अनिल चोपड़ा, सुमित भगासरा का नाम शामिल है. इसी तरह से झुंझुनूं में बृजेन्द्र सिंह ओला का नाम लगभग-लगभग फाइनल है. चूरू में राम सिंह कस्वां और कृष्णा पूनियां का नाम फाइनल है. सीकर में महादेव सिंह खंडेला और सीताराम लाम्बा के अलावा कोई एक नाम और है.
अलवर में संदीप और ललित यादव का नाम लिस्ट में है. इसी तरह टोंक-सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा और हरीश मीणा का नाम है. करौली धौलपुर से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया के नाम पर भी चर्चा है.
जातिगत समीकरण पर रहेगा फोकस
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जातिगत समीकरण को पूरी तरह से साधेगी. इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. भाजपा के घोषित उम्मीदवारों के नाम के हिसाब से कांग्रेस किलेबंदी करने की तैयारी में है. जयपुर में ब्राह्मण, ग्रामीण में जाट या यादव, शेखावटी में जाट को मैदान में उतारने की पूरी तैयारी हो रही है. कुछ नाराज मजबूत चेहरों को भी पार्टी में लाने की तैयारी है. हालाँकि, इसपर अभी काम नहीं हो रहा है. सिर्फ पार्टी चुनाव जीतने के लिए पूरा फोकस कर रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस को एक और झटका, बांसवाड़ा में चांदमल जैन ने छोड़ी पार्टी