Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान की जयपुर सीट पर सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया था. कथित तौर पर 'द जयपुर डायलॉग्स' से जुड़े सुनील शर्मा का नाम सामने आते ही विवाद शुरू हो गया. इसके बाद कांग्रेस का उनका नाम वापस लेना पड़ा. अब इस पर सुनील शर्मा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को मना किया था कि मेरी चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है.


सुनील शर्मा ने कहा, "मैं कभी किसी पद के लिए कांग्रेस में नहीं आया. पार्टी चाहती थी कि मैं चुनाव लड़ूं. पार्टी के सभी नेताओं ने मुझसे कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना है. मैंने पार्टी का टिकट नहीं मांगा था, मैं जिम्मेदारी से ये बात कहना चाहता हूं. बल्कि शुरूआती दौर में तो मैंने उन्हें मना किया था कि मैं चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता."


‘प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और विधायक चाहते थे चुनाव लडूं’


कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे कहा गया कि राहुल गांधी की जो न्याय यात्रा है, आपको उसे ताकत देने का समय है. मुझे लगा कि राहुल गांधी जिस विचार के साथ देशभर में जा रहे हैं, मुझे उस विचार के साथ उनके साथ जाकर खड़ा होना चाहिए. इसी भावना के चलते मैंने पार्टी का टिकट स्वीकार किया. उन सब लोगों को आभार भी प्रकट किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और विधायक भी चाहते थे कि मैं चुनाव लडूं. मुझे तो एक विधायक ने यहां तक कहा कि अगर आप चुनाव नहीं लड़ते तो यानी आप राहुल गांधी से प्यार नहीं करते. फिर कोई मेरी ईमानदारी पर कोई सवाल उठाता है तो ये मेरे लिए दुखद है."


सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को मिला टिकट 
कांग्रेस की तरफ से अब जयपुर सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया गया है. सुनील शर्मा की जगह अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है. बता दें कि सुशील शर्मा को टिकट दिए जाने से पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे थे. यहां तक की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी पार्टी के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. 'जयपुर डायलॉग्स' से सुनील शर्मा का नाम जुड़ा होने की वजह से सवाल उठाए जा रहे थे. 'जयपुर डायलॉग्स' पर कथित तौर से कांग्रेस की ही आलोचना की जाती रही है.


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List: राजस्थान की 7 सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, खाचरियावास के सामने इन्हें मिला टिकट