Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस MLA गणेश घोघरा का BAP विधायकों पर बड़ा आरोप, कहा- '25-25 करोड़ रुपये लेकर...'
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायकों पर 25-25 करोड़ रुपये लेकर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीतिक के साथ नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. वागड़ में महेंद्र जीत सिंह मालविया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस (Congress) और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के हाथ मिलाने की बात सामने आई थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने मंच से इस बात से इनकार किया, तो अब आरोप की राजनीतिक शुरू हो गई है.
एआईसीसी सदस्य और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने भारत आदिवासी पार्टी के विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बाप के दो विधायकों पर 25-25 करोड़ रुपये लेकर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले को लेकर आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत से एबीपी न्यूज ने संपर्क करना चाहा, लेकिन उसने संपर्क नहीं हो सका.
राजकुमार रोत भारत आदिवासी पार्टी के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से विधायक हैं. वहीं गणेश घोघरा डूंगरपुर विधानसभा से विधायक हैं. गणेश घोघरा ने आरोप लगाया कि भारतीय ट्राइबल पार्टी में नियम है कि एक बार विधायक बनने के बाद दूसरी बार टिकट नहीं दिया जाता है. विधायक बनने के लिए राजकुमार ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (इस पार्टी से रोत विधायक थे) को छोड़ भारत आदिवासी पार्टी बनाई, उसके बाद विधायक बने और जनता को गुमराह किया. साथ ही भड़काऊ भाषण देकर युवाओं का भविष्य खराब किया.