Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चित्तौड़गढ़ सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जयपुर से चित्तौड़गढ़ जाते समय बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) भीलवाड़ा (Bhilwara) के भदाली खेड़ा चोराये पर रुके. यहां मांडल विधायक उदय लाल भडाणा और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और सरपाव बांधकर अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने मिडिया कर्मियों से भी बात की और उनके सवालों के जबाब दिए.
बीजेपी की तैयारी पूरी- सीपी जोशी
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किए गए सवाल पर सीपी जोशी ने कहा "यहां बीजेपी की तैयारी पूरी है. लोकसभा के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाकर फिर से पीएम मोदी की सरकार बनाने का हमारा लक्ष्य है." वहीं प्रत्याशी की घोषणा के बाद कुछ जगहों पर नाराजगी के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी एक परिवार है. मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे. हम सब एकजुट हैं और कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पीएम के चहरे पर लड़ा जा रहा चुनाव-सीपी जोशी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, देशभर में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है. राजस्थान के बाकी बचे 10 प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी. सीपी जोशी ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा द्वारा बीजेपी पर फोन टेपिंग कराने के आरोपों पर भी पलटवार किया. सीपी जोशी ने कहा " ये आधारहीन मिथ्या आरोप है. इस कंडीशन में ये आरोप लगते हैं.
कांग्रेस को लग रहा हैं 25 की 25 सीटे हार रहे हैं. फोन टेपिंग का कार्य कांग्रेस के जमाने में हुआ करती थी. मंत्रियों और विधायकों के फोन टेपिंग बीजेपी के राज में नहीं होती."
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले, 'हर महिला को लखपति बनाएंगे'