Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने बारां जिले के एक गांव में रात्रि प्रवास किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही मदन दिलावर ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर वहां की समस्याओं को भी जाना. मदन दिलावर रविवार (11 फरवरी) की रात अंता के निकट बालाखेडा गांव में प्रवास पर रहे. बीजेपी के 'आओ गांव चलें अभियान' के तहत मंत्री यहां पहुंचे थे.
मदन दिलावर ने कल रात 10:25 बजे गांव पहुंचकर सबसे पहले स्थानिय बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर मजबूती के लिए मंत्र दिया. मदन दिलावर ने गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को गांव-गांव और हर घर तक अपनी मजबूत पकड़ बनानी होगी, ताकि पार्टी की जीत ऐतिहासिक हो. शिक्षा मंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ता के घर रात्रि प्रवास किया. इसके बाद सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा में भी शामिल हुए. इसके बाद ग्रामीणों के साथ गांव के मंदिरों में दर्शन किया.
'कांग्रेस शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ'
मंत्री मदन दिलावर ने इस मौके पर गांव के केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी महिला-पुरुष के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरार उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार समाज के हर वर्ग और हर तबके के लिए जनकल्याण की योजनाएं चला रही है, जिसका सब को लाभ मिल रहा है. जितना बीजेपी की सरकारों ने आम जनता के भले के लिए काम किया है, उतना कभी किसी सरकार ने नहीं किया है.
कांग्रेस की सरकारों के शासन में तो केवल भ्रष्टाचार होता था और गरीब लोगों की कोई सुनने वाला नहीं था. पीएम मोदी ने अब भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी है. अब सीधा पैसा आप के खाते में आता है. बैंक पहले केवल पैसे वाले लोगों के लिए होते थे. अब गरीब के भी खाते खुल रहे है. अब बेरोजगारों को बिना गारंटी लोन भी बैंक दे रहा है. मुद्रा योजना, स्वनिधि जैसी योजनाओं से बेरोजगार खुद का कारोबार कर रहे है.