Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो गया है. ऐसे में अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभाला है. हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश की अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां 20 मई को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में अमेठी में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. 


पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत अमेठी में डोर-टू-डोर कैंपेन कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने बीजेपी और प्रदानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. अशोक गहलोत ने चुनाव प्रचार के दौरान पीटीआई न्यूज एजेंसी से बातचीत में पीएम मोदी के 'मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा' वाले बयान पर कहा, "अगर हम पिछले एक महीने में पीएम मोदी के बयानों पर नजर डालें तो आपको अपना जवाब मिल जाएगा. जनता खुद जवाब दे रही है और आग भी उन्हें जवाब देगी."


गहलोत ने क्या कहा?
अशोक गहलोत ने आगे कहा, "ऐसा मैंने कभी देखा नहीं जो इस तरह से पलट भी सकते हैं. चाहे वो हिंदू-मुस्लिम की बात हो या कुछ और हो. ये मुस्लिम को एक टिकट नहीं देते हैं. ऐसे प्रधानमंत्री किस मुंह से कहते हैं कि मैं हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करता हूं."





बता दें कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट अमेठी पर बतौर सीनियर ऑब्जर्वर पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत तूफानी प्रचार में जुटे हैं. इस बीच उनका अलग अदाज भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को गहलोत न सिर्फ अमेठी की तंग गलियों में डोक टू डोर कैंपेन किया, बल्कि एक चाय की टपरी पर रूककर कुछ वक्त भी बिताया. अमेटी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी की स्मृति ईरानी यहां तोल ठोक रही हैं. स्मृति ने पिछले चुनाव में राहुल को अमेठी से हरा दिया था.



ये भी पढ़ें: Watch: जालौर में कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर दुकानदार को किया घायल, बेखौफ बदमाश ने की तोड़फोड़