Rajasthan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- 'BJP राजनीति से प्रेरित न होकर...'
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के गांव चलो अभियान पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि बीजेपी के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह अबियान चलाया गया.
![Rajasthan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- 'BJP राजनीति से प्रेरित न होकर...' Lok Sabha Election 2024 Rajasthan Gajendra Singh Shekhawat reached his parliamentary constituency Jodhpur ANN Rajasthan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- 'BJP राजनीति से प्रेरित न होकर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/1f03160436f3438caa23aef2345bc0571707721058672489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) रविवार (11 फरवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर थे. जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने गजेंद्र सिंह शेखावत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हाल ही में दिए गए भारत रत्न से जुड़े पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि भारत को कृषि की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने, देश की नई कृषि नीति के निर्माता और रचयिता डॉक्टर एस स्वामीनाथन को भारत रत्न पुरस्कार देकर प्रधानमंत्री ने बीजेपी का अन्नदाता के प्रति जो स्नेह और सम्मान है, उसको दिखाया है.
उन्होंने आग कहा कि दो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित कर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने अपनी वैचारिक हृदय की विशालता का परिचय दिया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी राजनीति से प्रेरित न होकर व्यक्ति के व्यक्तित्व और गुणवत्ता का सम्मान करने वाली पार्टी है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास का संदेश दिया है.
बीजेपी ने चलाया गांव चलो अभियान
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान पर बोलते हुए शेखावत ने कहा कि बीजेपी के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया गया. वहीं मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन लोगों को मिला है, उनसे संपर्क करने लिए और जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला, उनकी पहचान करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
लोहावट विधानसभा में शेखावत ने किया प्रवास
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार के फैसलों को लोगों तक पहुंचाने और बीजेपी सरकार बनाने में जिस तरह से लोगों ने सहयोग किया, उसके लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कमल एक बार फिर खिले इस लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांव चलो अभियान में पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता किसी न किसी गांव में 24 घंटे का प्रवास करेंगे. वहां रहकर लोगों से चर्चा करेंगे. शेखावत ने बताया कि मैंने खुद लोहावट विधानसभा क्षेत्र के रिडमलसर गांव में रात्रि प्रवास किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)