Lok Sabha Election 2204: गोविंद सिंह डोटासरा का महेंद्रजीत मालवीय पर निशाना, 'छठी का दूध याद दिला देंगे'
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को टिकट दिया, क्योंकि उनके पास और कोई नहीं था. कार्यकर्ता मजबूत हैं, वह छठी का दूध याद दिला देंगे.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पागल बताया था. अब इस बात को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'मालवीय को कांग्रेस ने बड़ा बनाया है, वह मां की कोख से बड़ा पैदा नहीं हुए थे.'
दरअसल गुरुवार को राहुल गांधी की भारत जोड़े न्याय यात्रा बांसवाड़ा में आने वाली है. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बुधवार शाम को बांसवाड़ा पहुंचे. यहां एक निजी होटल में उन्होंने मीडिया से बातचीत की. डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बांसवाड़ा के लोगों से मिल रहे हैं. वह कह रहे हैं कि भले ही कांग्रेस का नेता दल बदल ले, लेकिन यहां की जनता कांग्रेस के साथ है.
'पागल को कोई सैल्यूट क्यों मारेगा?'
गोविंद डोटासरा ने आगे कहा कि वह बीजेपी में क्यों गए, डर था या लालच था, ये वही जानते होंगे. बीजेपी ने उनको टिकट दिया, क्योंकि उनके पास और कोई नहीं था. कार्यकर्ता मजबूत हैं, वह छठी का दूध याद दिला देंगे. उन्होंने मालवीय की ओर से पागल कहने वाले बयान पर कहा कि वो कुछ भी कह सकते हैं. मुझे सेल्यूट मारते थे, पागल को कोई सैल्यूट क्यों मारेगा?