एक्सप्लोरर
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: भरतपुर में मतदाता जागरूकता अभियान, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई मानव शृंखला
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भरतपुर में बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप मानव शृंखला बनाई गई, जिसमें सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्काउट कैडेट्स ने भाग लिया.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है. अभी कुछ दिन पहले मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया था. वहीं आज मतदताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप मानव श्रृंखला बनाई गयी है, जिसमें सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका की महिलाएं, स्काउट, एनसीसी के कैडेट्स ने भाग लिया है.
स्वीप मानव श्रृंखला जिला कलेक्टर कार्यालय से होकर बिजलीघर चौराहा, मान सिंह सर्किल, मास्टर आदित्येन्द्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल यातायात चौराहे से होकर कलेक्ट्री तक बनाई गयी. वहीं अगर परिसीमन से पहले की स्थिति पर नजर डाले तो 1952 से लेकर 2008 तक इस लोकसभा सीट से ज्यादातर राजपरिवार के सदस्य ही चुनाव जीते हैं. इनमें विश्वेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी दिव्या सिंह, उनके पिता महाराजा सवाई वृजेन्द्र सिंह, चाचा गिर्राज शरण सिंह, चचेरी बहन कृष्णेन्द्र कौर दीपा का नाम शामिल है.
2019 में हुई थी बीजेपी की जीत
विश्वेन्द्र सिंह जाट जाति से ताल्लुक रखते हैं और जिले में जाट जाति के लगभग पांच लाख वोट हैं, जो बेहद निर्णायक माने जाते है. 2008 में परिसीमन के बाद भरतपुर लोक सभा सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था. जिसके बाद 2009 में विश्वेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी रतन सिंह को जीत दिलाने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद 2014 में बीजेपी प्रत्याशी बहादुर कोली ने जीत हासिल की थी. साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली ने जीत हासिल की थी.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में ये सीटें आती हैं
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें भरतपुर जिले की चार विधानसभा सीट डीग जिले की तीन विधानसभा सीट और एक अलवर जिले के कठूमर विधानसभा की सीट आती है. भरतपुर की चार विधानसभा सीटों में भरतपुर शहर, नदबई, बयाना और वैर विधानसभा और डीग जिले की तीन सीटों में कामा, नगर और डीग-कुम्हेर विधानसभा आते हैं. वहीं अलवर जिले के कठूमर सीट भी इसी लोकसभा क्षेत्र में आती है. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 21 लाख मतदाता वोट देकर अपना सांसद चुनते हैं.
नोडल अधिकारी ने क्या कहा?
लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी और जिला परिषद के सीईओ दाता राम ने बताया कि लोकसभा का चुनाव आ रहा है. इसके लिए स्वीप कार्यक्रम किये जा रहे हैं. उसी के तहत आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. इससे युवा मतदाताओं में वोट देने लिए जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही जिनका मतदाता सूचि में नाम नहीं है वह लोग भी अपना नाम मतदाता सूचि में डलवा सकेंगे. इससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement