Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 'इंडिया गठबंधन' ने तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत ने दिल्ली में मुलाकात भी कर ली है. वहां पर बैठकों का दौर चल रहा है. मगर, राजस्थान में अभी आम आदमी पार्टी, बसपा, सीपीएम, भारतीय आदिवासी पार्टी और कांग्रेस में सतही लेवल पर कोई काम नहीं हुआ है. यहां एक 'सियासी खिचड़ी' पक रही है.


कांग्रेस के अलावा अन्य दलों को इन्तजार है कि दिल्ली में क्या तैयारी है. कौन किसके साथ जायेगा. इन सब बातों पर चुनाव निर्भर रहेगा. कांग्रेस के अलावा सीपीएम, आप, बसपा और बाप एक सीट के इंतजार में है. इन सभी दलों को विधानसभा चुनाव में मिले समर्थक के हिसाब से दावा करने का मौका मिल रहा है. हालांकि, कोई भी पत्ता नहीं खोल पा रहा है. 


क्या कहते हैं ये दल ?


आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि देश हित में जो होगा उसपर फैसला लिया जाएगा. यह बड़ा चुनाव है. इसपर अभी तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है. इस सिलसिले में विनय अगले सप्ताह राजस्थान आ रहे हैं. वहीं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि राजस्थान में टिकट की घोषणा बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी. अभी कुछ तैयारी नहीं है. जो वहां से फैसला होगा उसे यहां लागू किया जाएगा. भारतीय आदिवासी पार्टी भी अभी सीटों को लेकर कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.


मगर, उनकी तरफ से दो सीटों को लेकर तैयारी चल रही है. बांसवाड़ा और उदयपुर पर उनकी पार्टी चुनाव की तैयारी में है. वहीं सीपीएम के नेता और पूर्व विधायक अमरा राम का कहना है कि यहां कुछ भी अभी तय नहीं हुआ है. सबकुछ दिल्ली से होगा. यहां तो कांग्रेस तय करेगी. कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि इसके लिए दिल्ली में बैठकें हो रही है. जल्द ही कुछ सामने होगा.


क्या और क्यों हो रही है दावेदारी?


विधान सभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के मत में बड़ा अंतर रहा है. जहां बीजेपी को 1. 65 करोड़ मत मिले हैं तो कांग्रेस को 1.56 करोड़ मत मिले हैं. इसमें खास बात यह है कि आरएलपी को 9.46 लाख मत मिले हैं. इतना पाकर आरएलपी अकेले चुनाव मैदान में नहीं जाना चाह रही है. उसे भी किसी बड़े दल के साथ जाने की चाहत है. ऐसे में बसपा के दो विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. आप के पास कोई भी विधायक नहीं है. ऐसे में सीपीएम को भी 3. 82 लाख मत मिले है. अलग-अलग क्षेत्रों में ये दल सीट मांग रहे हैं. मगर, गठबंधन में कितना इन लोगों की सुनी जाएगी यह भी बड़ा सवाल है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर में BJP करेगी मंथन, 25 में से 18 सीटों पर नए चेहरे उतारने की चर्चा